Press "Enter" to skip to content

भाजपा विधायक विनय बिहारी की फिल्म, ‘प्यार काहे बनाया राम ने’ 5 अगस्त को होगी रिलीज

भोजपुरी की बहु प्रतीक्षित फिल्म ‘प्यार काहे बनाया राम ने’ 5 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को भव्य पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी की गई है.

भाजपा विधायक विनय बिहारी

इस फिल्म में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक विनय बिहारी ने गीत और डायलॉग लिखे हैं. इस साथ ही उन्होंने फिल्म में अभिनय भी किया है. इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर विनय बिहारी ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जहां उन्होंने बहुत सारी बातें कही.

विधायक विनय बिहारी ने बताया कि फिल्म ‘प्यार काहे बनाया राम ने’ मोहब्बत की कहानी है और पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है. फिल्म में कहीं भी किसी प्रकार की कोई अश्लीलता नहीं परोसी गई है और यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा जगत के लिए एक माइल स्टोन साबित होगी और इस फिल्म के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में हो रहे असली बदलाव को महसूस किया जा सकेगा. इस फिल्म को देखने के बाद दर्शक भोजपुरी फिल्म जगत पर गर्व कर सकेंगे.

विनय बिहारी ने यह भी कहा की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार इसे गर्त में ले जा चुके हैं. इन लोगों ने गंदगी का सहारा लेकर स्टारडम पाई है इसलिए इन्हें इसकी कोई कदर नहीं है. इन्हीं बातों से आहट होकर वर्षों बाद हमने ऐसी फिल्म बनाई है जिससे में पूरी तरह से संतुष्ट हूं. उन्होंने कहा की इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमा में हो रहे बदलाव को महसूस किया जा सकेगा.

इस फिल्म का 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बिहार में ही शूट किया गया जिसमें अधिकांश कलाकार बिहारी हैं. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से अपील कि है की युवाओं के विकास के लिए सरकार को थिएटर, नाट्य संस्था और फिल्म पॉलिसी आदि पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि जब मैं राज्य का कला संस्कृति मंत्री था. तब मैंने राज्य में फिल्म सिटी और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के मुद्दे को उठाया था. इसके अलावा राज्य में चालू सिनेमाघरों की संख्या आज 100 भी नहीं है.

फिल्म ‘प्यार काहे बनाया राम ने’ में विनय बिहारी के साथ राकेश मिश्रा, अविनाश शाही, पायल बंसल, अंजना सिंह, पिंकी सिंह और प्रसिद्ध खलनायक संजय पांडे जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. इस फिल्म के निर्माता संयोग कुमार और अमित कुमार सिंह है और राजीव मिश्रा ने इसका निर्देशन किया है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *