गोपालगंज के चर्चित राज मिस्त्री रवि महतो की ह’त्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृ’तक के करीबी दोस्त और कुख्यात अप’राधी कालीचरण यादव समेत तीन लोग का’तिल निकले. ह’त्या की वजह आपसी रंजि’श सामने आई है. पुलिस ने मृ’तक की बाइक और ह’त्या में इस्तेमाल किये गये सामग्री को बरा’मद कर लिया है.
मृ’तक के करीबी दोस्त कालीचरण यादव और लक्षमण राम दोनों को पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया है, जबकि मृ’तक का तीसरा दोस्त और रवि महतो का का’तिल फ’रार है. जिसकी गिर’फ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि ह’त्याकांड के बाद सदर एसडीपीओ संजीव कुमार के नेतृत्व मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद के साथ टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने लगातार टेक्निकल सेल की मदद से जांच कर साक्ष्यों को बरा’मद किया, इसके बाद आरो’पियों की गिर’फ्तारी कर हत्याकां’ड का खुलासा कर दिया.
मांझा थाने के मौजे कोइनी गांव के निवासी रवि महतो बीते 21 जुलाई को किसी का कॉल आने पर घर से बाइक से निकले और लापता हो गये. परिजनों ने मांझा थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी और गांव के ही तीन लोगों पर शक जताया. पुलिस जांच कर ही रही थी कि 24 जुलाई की अहले सुबह मांझागढ़ रेलवे स्टेशन के पास झाड़ी में रवि महतो का शव मिला. जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू किया और टेक्निकल सेल की मदद से जांच को आगे बढ़ाया.
नशे के लिए बाइक का पार्ट्स खोला, एक-एक कर कबाड़ में थी बेचने की योजना
गिरफ्तार कालीचरण यादव, लक्ष्मण यादव और फरार साहिल तीनों नशे के लत में आदि हो चुके थे. कालीचरण ने अपने दोस्त की हत्या के बाद उसकी बाइक को बथान पर ही रख लिया और सभी आरोपियों ने मिलकर बाइक के पार्ट्स खोल दिये. इन सभी की योजना थी कि पार्ट्स को एक-एक कर बेचकर नशे का सामग्री लाया जायेगा. हालांकि अपराधियों की मंशा को पुलिस ने फेल करते हुए शव मिलने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया.
पहले भी हत्या में जेल जा चुका है कालीचरण
मांझा थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि रवि महतो की हत्या में गिरफ्तार कालीचरण यादव 2011 में भी अपनी भाभी के हत्या के मामले में जेल गया था. वह बेल पर बाहर था. उसपर अपनी भाभी को जलाकर मार देने का आरोप लगा हुआ है. वहीं रवि हत्याकांड में भी उसे मास्टरमाइंड माना जा रहा है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कालीचरण के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है. उसके मोबाइल से कई राज खुलने की उम्मीद है .
Be First to Comment