बिहार के 2 लाख 97 हजार किसानों के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार 2 लाख 97 हजार किसानों के खाते में 215.16 कोरड़ रुपए किसानों के खाते में चले जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक लगभग 1 लाख 64 हजार किसानों की फील्ड जांच अभी बाकि है, सब कुछ ही पाया गया तो पैसा इनके खाते में भी भेज दिया जाएगा. किसानों को यह पैसा फसल बीमा की जगह शुरू की गई फसल सहायता योजना के तहत भेजी जाएगी.
खरीफ में बाढ़ से जिन किसानों का नुससान हुआ उसका आंकलन सहकारिता विभाग ने किया है. इसके साथ ही फिल्ड जांच के बाद किसानों के खाते मे पैसे डालने का काम शुरू कर दिया गया है.
सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक खरीफ मौसम में दो बार बाढ़ की वजह से किशनगंज छोड़ 37 जिलों की 2201 पंचायतों के 7 लाख किसानों ने आवेदन किया था. विभगा के मुताबिक 25 लाख आवेदन मिले थे लेकिन जांच के बाद लगभग साढ़े चार लाख आवेदन सही पाए गए हैं.
Source: News4Nation
Be First to Comment