Press "Enter" to skip to content

बिना हाथों वाले भूखे बंदर को पुलिसवाले ने खिलाया केला, दिल जीत लेगा ये VIDEO…

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान, पुलिस अधिकारी (Police Officers) और जानवरों के अधिकारों व संरक्षए के लिए काम करने वाले कार्यकर्ता आवारा जानवरों के लिए खाने का इंतजाम करने में जुटे हुए हैं. क्योंकि ऐसे जानवरों को इंसानों की रोजमर्रा की गतिविधियों के चलते भोजन मिल जाता था लेकिन जब लगभग सारे इंसान घरों में हैं तो इन आवारा जानवरों की जिंदगी कठिन हो गई है. ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हाल ही में एक पुलिस वाले का एक बंदर को खाना खिलाते हुए वीडियो सामने आया था.

अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया (Social Media) पर कई लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में एक पुलिस (Police) वाले को एक बिना हाथों वाले बंदर को आराम से केला खिलाते हुए देखा जा सकता है. यह दिल को छू लेने वाला दृश्य, एक पुलिस स्टेशन (Police Station) के बाहर बनाया गया लगता है. इसमें एक पुलिस वाले को बहुत ही धैर्य के साथ केले को धीरे-धीरे छीलकर एक ऐसे बंदर को खिलाते देखा जा सकता है, जिसके दोनों हाथ नहीं हैं.

ट्विटर पर करीब 45 हजार लोगों ने देखा, करीब 3500 ने किया रीट्वीट
सोशल मीडिया पर एक दिन पहले अपलोड किए गए इस वीडियो में पुलिस वाला एक फेसमास्क (Face mask) पहने हुए है. इस दौरान उसे कुर्सी पर बैठे हुए फोन पर बात करते हुए देखा जा सकता है. वह एक हाथ में केला पकड़े हुए है और अपने पास की दीवार पर बैठे एक बंदर को खिला रहा है. बंदर भी सभ्य व्यवहार के साथ बंदर खाते दिख रहा है. इस प्यारे दृश्य ने सोशल मीडिया पर कई लोगों के दिलों के तार छू लिए हैं, फिर कौन पुलिस वाले की ऐसी दयालुता और धैर्य की प्रशंसा करने से खुद को रोक सकता है.ट्वीटर (Twitter) पर इस वीडियो को शेयर कर एक यूजर ने लिखा, “एक बिना हाथों वाले बंदर को खिलाता एक पुलिस अधिकारी.”

इस वीडियो को अब तक करीब 45000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं 3500 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर भी किया है. कई लोग इस दौरान पुलिस (Police) वाले तारीफें करते नहीं थक रहे तो कुछ कह रहे हैं कि इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया.

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *