मुजफ्फरपुर : मीनापुर की कोईली पंचायत के खरहर निवासी इंदल सहनी, संध्या देवी व सुभद्रा झा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदा’ह का प्रयास किया। इससे मौके पर अफरा’तफरी मच गई।
नगर थाने की पुलिस ने तत्काल तीनों को हिरासत में ले लिया। तीनों ने अपने गांव के पीडीएस दुकानदार सुनीता देवी के खिला’फ राशन न देने की शिका’यत की थी, जिसपर सितम्बर से ही कार्रवाई नहीं की जा रही थी।
घ’टना के वक्त कलेक्ट्रेट सभागार में जल संसाधन मंत्री संजय झा समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान बाहर में एक पुरुष व दो महिलाओं ने अपने शरीर पर तेल उड़ेलकर आत्मदा’ह का प्रयास किया। इनमें से एक महिला पॉलिथीन में ज्व’लनशील पदार्थ (केरो’सिन) लेकर कैंपस में घुसी थी।
एसडीओ पूर्वी के आदेश पर तीनों को हिरा’सत में नगर थाना लेकर गई। वहां पूछताछ के बाद बांड भरवाकर तीनों को छोड़ा गया। हिरा’सत में लिए गए इंदल सहनी ने बताया कि पीडीएस दुकानदार सुनीता देवी साल भर से अनाज नहीं दे रही है।
अनाज मांगने पर वह उल्टे कार्रवाई की ध’मकी भी देती है। हमने इसके खि’लाफ सितम्बर में ही एसडीओ समेत वरीय अधिकारियों से शिकायत की लेकिन आरो’पित दुकानदार पर कोई का’र्रवाई नहीं हो रही है। उसने आरो’प लगाया कि दो’षी दुकानदार पर कार्रवाई की जगह सभी जगह उन्हें ही समझौता करने के लिए कहा जा रहा है। इस मामले में एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की शिका’यत पर जांच कराई जा रही है। इस मामले में ग’ड़बड़ी मिली तो निश्चित ही कार्रवाई होगी।
Be First to Comment