Press "Enter" to skip to content

महंगाई पर सीएम भूपेश बोले -“पीएम मोदी को देश को गुमराह नहीं करना चाहिए”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो को लेकर कल राज्यों के साथ हुई चर्चा के दौरान महंगाई कम करने की बात पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हम’ला बोला। सीएम ने कहा कि महंगाई केंद्र बढ़ा रही है और कम हमें करने को कहते हैं। यह तो पर उपदेश कुशल बहुतेरे… वाली बात है। महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार आम जनता को झांसा दे रही है। प्रधानमंत्री को देश को गुमराह नहीं करना चाहिए।

महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार जनता को झांसा दे रही, CM भूपेश बोले- प्रधानमंत्री को देश को गुमराह नहीं करना चाहिए

सीएम भूपेश ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ कोरोना को लेकर बैठक हुई थी। अचानक पीएम पेट्रोल-डीजल पर बात करने लगे। भूपेश ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट राज्य लगाते हैं। सेंट्रल एक्साइज सेंट्रल गवर्मेंट लगाती है। पिछले दो साल से सेस लगा दिए हैं। सेंट्रल एक्साइज से 42% राशि मिलती है, लेकिन सेस की राशि सेंट्रल गवर्मेंट को जाती है, जो राज्यों को नहीं मिलता। कुछ समय पहले सेंट्रल एक्साइज में 4 से 5 प्रतिशत टैक्स कम किए थे, लेकिन सेंट्रल ने पैसा रखा और राज्यों का हक मारा गया। छत्तीसगढ़ को 42% राशि कहां मिल रही है।

भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ को केंद्र से 30 हजार करोड़ की लेनदारी है, जिसके लिए पीएम और वित्त मंत्री को पत्र लिखते रहे हैं। भूपेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 24% वैट है, जबकि कई राज्यों में 29 से 31% वैट है। अपने भाजपा शासित राज्यों में कम कर लें। या फिर हमारा पैसा दे दें। और खुद सेस खत्म करें। केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ा रही है। भूपेश ने पूछा कि रसोई गैस में वैट नहीं लगता फिर इसकी कीमत क्यों बढ़ रही है। 12 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपये बढ़ गए थे। केंद्र सरकार आम जनता को झांसा दे रही है। पीएम को देश को गुमराह नहीं करना चाहिए।

पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह भाजपा नेताओं के दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश ने कहा कि यह उनकी पार्टी का अंदरुनी मामला है। उन्हें क्यों बुलाया गया है मुझे नहीं पता, लेकिन शुरू से एक बात देखें तो भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी प्रदेश नेतृत्व पर लगातार असंतोष व्यक्त करती रही है। यह अलग-अलग बयानों में परिलक्षित भी हुआ है कि यहां के प्रदेश नेतृत्व से उनका विश्वास नहीं है। भाजपा के नेता आम जनता का और पार्टी के आलाकमान का विश्वास खो चुके हैं। किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात के सवाल पर सीएम ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ के मेहमान है। यदि व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते हैं तो मैं स्वागत करूंगा, लेकिन किसान संगठन की बात है तो हमारे मंत्री उनसे बात कर चुके हैं।

सीएम भूपेश ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में कभी किसी दल का 71 विधायक नहीं हुआ है। दल-बदल के बाद भी इतना बड़ा आंकड़ा नहीं पहुंचा था। 71 सीट जीत पाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है। हम 2023 के चुनाव में इसी लक्ष्य को लेकर चलेंगे और सफलता हासिल करेंगे। सीएम ने कहा कि 2018 में विधायकों की संख्या 68 थी, लेकिन लगातार 3 उपचुनाव में जीत के साथ यह संख्या बढ़ती गई। उन्होंने कहा कि खैरागढ़ का चुनाव अपने आप में महत्वपूर्ण है। यशोदा वर्मा 20 हजार वोट से चुनाव जीती है, जो खैरागढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रिकार्ड है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *