कोरोना का वायरस इस बार हर आयु वर्ग को अपनी चपे’ट में ले रहा है। इसमें छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी शामिल हैं। हर आयु वर्ग के लोग संक्रमित हुए हैं। इस बार वह लोग भी संक्रमित हुए हैं, जो वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। हालांकि एक किशोर को छोड़ दिया जाए तो सभी संक्रमितों का इलाज घर पर ही चल रहा है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। ताकि जरूरत पड़ने पर संक्रमितों को बेहतर इलाज मिल सके।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कोरोना की पहली लहर के दौरान सबसे ज्यादा बुजुर्ग संक्रमित हुए थे। फिर दूसरी लहर के असर युवाओं पर सबसे अधिक पड़ा था। तीसरी लहर ने बच्चों को अपनी चपे’ट में लिया था। क्योंकि युवा व बुजुर्गों को वैक्सीन लग चुकी थी, लेकिन अब चौथी लहर की आशंका के बीच संक्रमण सभी आयु वर्ग को अपनी चपे’ट में ले रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर भी नजर डाले तो दस अप्रैल से संक्रमण तेजी से फैलना शुरू हुआ है। जबकि उससे पहले दो या तीन संक्रमित मरीज ही रोजाना आते थे। दस अप्रैल से शून्य से लेकर 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोग संक्रमित मिल रहे है। इसमें नौ महीने की एक बच्ची तक संक्रमित हो चुकी है।
जबकि आंकड़ों पर नजर डाले तो 21 से 40 वर्ष के बीच वाले लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। इसके बाद 41 से 60 साल के बीच वाले लोगों संक्रमित मिल रहे हैं। इस महीने कुल 459 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 273 मरीज ही सक्रिय हैं।
जिले में दस अप्रैल से लेकर अभी तक कुल 81 छात्र संक्रमित हो चुके हैं। इसमें गाजियाबाद समेत दिल्ली नोएडा के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि संक्रमित सभी छात्रों में से करीब 40 छात्र सही हो चुके हैं। जबकि अन्य छात्रों का इलाज घर पर ही चल रहा है।
Be First to Comment