पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के विग्रहपुर की महिला ममता कुमारी ठ’गी की शि’कार हो गईं। साइबर अपरा’धियों के गिरो’ह में शामिल एक युवती ने उन्हें फोन कर एक कंपनी की ओर से उनके प्रोडक्ट खरीदने पर 5 फीसदी कैशबैक का ऑफर दिया।
झां’से में आने के बाद साइबर अपरा’धियों ने महिला को उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करते ही साइबर अप’राधी ने महिला के खाते से 1 लाख 78 हजार 918 रुपए की निकासी कर ली। पीड़ि’ता की ओर से लिखित आवेदन देकर जक्कनपुर थाने में अज्ञात साइबर शा’तिरों के खिला’फ मामला दर्ज कराया गया है।
पी’ड़िता के मुताबिक उनका बैंक अकाउंट बाइपास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में है। बताया कि कुछ दिन पूर्व एक खेत बेची थी। जमीन बेचने के एवज में मिली रकम बैंक खाते में जमा की थी, जिसे बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करना था। ममता के पति रविंद्र प्रसाद मीठापुर बस स्टैंड के पास दुकान चलाते हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से साइबर अप’राधी एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं। बिजली का कनेक्शन का’टने, बिल जमा करने, लोन देने, लॉटरी निकालने आदि का प्रलोभन देकर साइबर अप’राधी झां’से में आए लोगों के मोबाइल पर तरह-तरह के लिंक भेज रहे हैं। उस लिंक को क्लिक करते ही लोग साइबर ठ’गी के शि’कार बन रहे हैं।
ऐसे ठ’गों से बचने के लिए पुलिस और आर्थिक अप’राध ईकाई की ओर से लोगों को मैसेज भेजकर लगातार जागरूक किया जा रहा है और ठ’गों से बचने के लिए उनके झांसे में न आने की सलाह दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोन पर न तो किसी से बैंक डिटेल के बारे में बात करें और न ही किसी के बह’कावे में आकर लिंक व एप डाउनलोड करें। बावजूद इसके लोग साइबर ठ’गों के झां’से में आकर ठ’गी के शिका’र हो रहे हैं।
Be First to Comment