पूरे देश से लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ने की खबर आ रही है. वहीं, बिहार से अच्छी खबर आई है. शनिवार के बाद से एक भी नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. बिहार (Bihar) में रविवार रात तक कोविड-19 (COVID-19) के कुल 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. एक संक्रमित शख्स की मौत की भी सूचना मिली है. इनमें से 37 सक्रिय मामले हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से स्वस्थ हो चुके 26 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बिहार के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) ने रविवार को यह जानकारी दी है.
सबसे अधिक मरीज सिवान से
मालूम हो कि बिहार में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की सबसे ज्यादा संख्या सिवान में है. राज्य में जहां कुल 64 मरीज कोरोना के हैं जिनमें से अकेले सिवान के 29 हैं. खास बात यह है कि 29 में से 24 लोग एक ही परिवार के हैं. इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कई जिलों की सीमा सील भी कर दी गई है.
देश में 24 घंटे में 909 नए मामले
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 909 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले रविवार को बढ़कर 8356 हो गए, जबकि इससे हुई मौत का आंकड़ा 273 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अब तक संक्रमित मरीजों में से 716 को इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. इनमें से 74 मरीज पिछले एक दिन में स्वस्थ हुए हैं.
Source: News18
Be First to Comment