पूरी दुनिया में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है। मास्क ना लगाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
वैसे तो मास्क लोगों के जीवन का हिस्सा हो गया है लेकिन आज भी लोग मास्क लगाने में असुविधा महसूस करते हैं। पूरी दुनिया के लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द मास्क उनकी जिंदगी से चला जाए। कोई मास्क हटाने को कह दे तो बहुत खुशी होती हैं।
दरअसल डेल्टा फ्लाइट का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पायलट लोगों से कहते हुए सुनाई दे रहा है कि फ्लोरिडा के फेडरल जज ने कहा है कि अब जहाज या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करते हुए मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है। पायलट की बात सुनते ही लोग खुशी से झूम उठते हैं और शोर मचाकर अपनी खुशी का इजहार करते हैं।
ये वीडियो ऐसे समय पर वायरल हो रहा है जब अमेरिका के डिस्टिक जज कैथरीन किम्बल ने अमेरिका समेत दुनिया भर में दोबारा फैल रहे कोरोना के मामलों को देकते हुए जो बाइडन प्रशासन के आर्डर को निरस्त कर दिया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ऐसी ही कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है जहां एयरलाइंस के ऐलान के साथ ही यात्रियों के रिएक्शन को रिकार्ड कर इंटरनेट पर डाला गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस और दूसरी बड़ी एयरलाइंस कंपनियों ने ऐलान किया था कि घरेलू और कुछ अंतराष्ट्रीय उड़ानों में अब फेस मास्क जरूरी नहीं है।
Be First to Comment