Press "Enter" to skip to content

भागलपुर और मुंगेर में कृमि मुक्ति की दवा खाने के बाद 80 से ज्यादा बच्चे बी’मार, परिजनों का हंगा’मा

बिहार में कृमि मुक्ति के लिए स्कूलों में बच्चों को दवा खिलाई जा रही है। शुक्रवार को भागलपुर और मुंगेर में 80 से ज्यादा बच्चे बी’मार हो गए हैं। कुछ को उल्टी-दस्त हो रहे हैं तो कई बच्चे बे’होश हो गए। करीब आधा दर्जन को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा।

30 students in bihar bhagalpur school fall ill after taking deworming  medicine - बिहार: भागलपुर और मुंगेर में कृमि मुक्ति की दवा खाने के बाद 80  से ज्यादा बच्चे बीमार, परिजनों का ...

भागलपुर में तो गु’स्साए परिजनों ने जम’कर हं’गामा किया। एएनएम को बंध’क बना लिया तो शिक्षक भा’ग खड़े हुए। सरकार ने एक सप्ताह के भीतर सभी बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा देने का लक्ष्य रखा है। लेकिन इन घ’टनाओं ने अभियान पर कई गं’भीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भागलपुर के नाथनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय अजमेरीपुर में एल्बेंडाजोल दवा खिलाने के बाद 30 से अधिक बच्चे बी’मार हो गए। बच्चों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नाथनगर में भर्ती किया गया है।

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *