कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर जहां पूरे देश में लॉक डाउन है वहीं दूसरी ओर बिहार में सत्ताधारी पार्टी जेडीयू का एक नेता जाम छलका रहा था।उसका शराब की बोतल के साथ डांस करते वीडियो वायरल हुआ था।फजीहत होने के बाद युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने उपाध्यक्ष के पद पर रहे विशाल गौरव को पद से हटा दिया था।
अब इस मामले में जाम छलकाने वाले नेता पर कानूनी शिकंजा भी कसना शुरू हो गया है।सीतामढ़ी पुलिस ने शराब की बोतल लेकर डांस करने वाले नेताजी पर मुकदमा दर्ज किया है।
आदरणीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी, इसे तुरंत गिरफ़्तार किया जाए। क़ानून का उल्लंघन करने वाला यह शख़्स अगर गिरफ़्तार नहीं होता है तो इसका स्पष्ट अर्थ है कि सरकार स्वयं इस क़ानून का उल्लंघन कर और करवा रही है। https://t.co/DXU1fGypYm
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 11, 2020
एसपी अनिल कुमार के आदेश पर निष्काषित युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल गौरव पर डुमरा थाना में थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद के आवेदन प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस अब अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है।बता दें कि शनिवार को विशाल गौरव का शराब पीते और डांस करते वीडियो वायरल हुआ था।वीडियो वायरल होने के बाद युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा की भारी किरकिरी हुई थी।क्यों कि विधायक अभय कुशवाहा ने विशाल गौरव को 16 मार्च 2020 को उपाध्यक्ष बनाया था।अभय कुशवाहा ने जिसे पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया उसी शख्स का शराब वाला वीडियो वायरल हुआ ।
Be First to Comment