Press "Enter" to skip to content

MUZAFFARPUR : बंद हुए 160 में से 48 पेट्रोल पंप, जानें वजह

मुजफ्फरपुर : पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार वृद्धि से सिर्फ आमलोग ही परे’शान नहीं हैं, बल्कि पेट्रोल पंप संचालक भी परेशान हैं। तेल डिपो ने पेट्रोल पंप को उधार में तेल देना बंद कर दिया है। इससे मुजफ्फरपुर के 160 में से 48 यानि 30 प्रतिशत पेट्रोल पंप चार दिनों से बंद पड़े हैं।

bihar news: today petrol diesel price hike whole week in patna muzaffarpur  gaya bihar news : बिहार में पेट्रोल-डीजल के भाव में एक हफ्ते से लगातार  बढ़ोतरी जारी - Navbharat Times

पेट्रोलियम संघ के अध्यक्ष रामाधार पांडेय ने बताया कि जिले में पेट्रोल पंप क्रेडिट फॉर्मूला पर कारोबार करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से तेल कंपनियों के डिपो ने उधार तेल देना बंद कर दिया है। कैश या फिर एडवांस देकर तेल दे रहे हैं। ऐसे में कुछ एक पंप ऑनर ही डिपो से तेल उठा रहे हैं। तेल कंपनी उधार पर 18 प्रतिशत ब्याज भी सालाना वसूलती है, इसके बावजूद तेल देना बंद कर दिया है। तेल कंपनियों के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर बात करने से इनकार कर दिया है।

1400 petrol pumps were closed today as the traders demanded reduction in  value added tax nodmk8 - VAT में कटौती की मांग को लेकर झारखंड में बंद रहे  1400 पेट्रोल पंप, दिन

करजा के बड़कागांव, कांटी के चांदनी चौक से छपरा व शहर के कई इलाकों में स्थित पेट्रोल पंप पर तेल नहीं है। ऐसे में राहगीर को परेशानी हो रही है। दोपहर व रात में गाड़ी को ध’क्का देने की नौबत आ गई है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग दिनभर तेल के लिए भ’टक रहे हैं।

muzaffarpur news 48 petrol pumps closed customers are facing problems know  reason behind it - Muzaffarpur News: बंद हुए 160 में से 48 पेट्रोल पंप,  ग्राहकों को हो रही परेशानी; जानें क्या है इसकी ...

30 प्रतिशत पेट्रोल पंप बंद होने से पेट्रोल-डीजल की का’लाबाजारी की आशंका बढ़ गई है। कई इलाकों से शि’कायत मिली है कि वर्तमान में 20 से 30 रुपये अधिक लेकर तेल बेचा जा रहा है। कई पेट्रोल पंप के पास तेल है, लेकिन काला’बाजारी करने की नीयत से तेल खत्म होने की जानकारी सामान्य खरीदार को दे रहे हैं। वहीं अवै’ध धं’धा करने वालों को गैलन में तेल बेच रहे हैं। उनसे 10 रुपए प्रति लीटर अधिक भी वसू’ल रहे हैं।

तेल नहीं मिलने से किसान भी प्रभावित हो गए हैं। गेंहू दौनी के लिए भी डीजल का सं’कट है। डीजल नहीं मिलने से दौनी प्रभवित हो रही है। किसानों की मानें तो उनलोगों ने दौनी के प्रति घंटे का रेट भी बढ़ा दिया है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BUSINESSMore posts in BUSINESS »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *