Press "Enter" to skip to content

अमूल, मदर डेयरी के बाद अब इस ब्रांड ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें

होली के बाद आम आदमी को तगड़ा झ’टका लगा है। सांची मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन ने दूध की कीमतों में 5 रुपये का इजाफा किया है। जिसके बाद एक लीटर दूध की कीमत 57 रुपये हो गई है। बता दें, कीमतों में की गई बढ़ोतरी सोमवार यानी आज से लागू हो गई हैं। इससे पहले मदर डेयरी और अमूल ने भी दूध के दाम में इजाफा किया था। भोपाल दुग्ध संघ की तरफ से शनिवार को जारी किए गये एक बयान में कहा गया था कि 21 मार्च से नए रेट लागू किए जाएंगे। हालांकि ऐसे ग्राहक जिन्होंने 15 अप्रैल तक एडवांस पेमेंट किया है उन्हें पुराने रेट पर ही दूध मिलेगा। उन्हें 16 अप्रैल से बढ़े हुए दाम के साथ पेमेंट करना होगा। इस फेडरेशन की अधिकतम सप्लाई मध्यप्रदेश में ही है।

झटका : Amul-Mother Dairy के बाद अब इस ब्रांड ने बढ़ाए दूध के दाम | Shock  After Amul Mother Dairy now sanchi brand has increased the price of milk -  Hindi Goodreturnsफुल क्रीम 1/2 लीटर दूध के लिए सोमवार से 27 रुपये की जगह 29 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि एक लीटर पैक के लिए 57 रुपये देने होंगे। स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) आधा लीटर के लिए 27 रुपये देने होंगे। वहीं, एक लीटर चाह दूध के लिए सोमवार 48 रुपये की जगह 53 रुपये का भुगतान करना होगा। उपभोक्ताओं को अब दैनिक इस्तेमाल के उत्पादों के लिए अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ सकती है। गेहूं, पाम तेल और पैकेजिंग सामान जैसे जिंसों के दामों में उछाल की वजह से एफएमसीजी कंपनियां अपने उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा रूस-यूक्रेन यु’द्ध की वजह से भी एफएमसीजी कंपनियों को झट’का लगा है। उनका मानना है कि इसके चलते, गेहूं, खाद्य तेल और कच्चे तेल की कीमतों में उ’छाल आएगा। 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *