बिहार : सासराम में होली खेलने के बाद नहर में नहाने के दौरान चार युवक डूब गए। जिसमें तीन युवको की मौ’त हो गई, जबकी एक को गं’भीर स्थिति में बाहर निकाला गया। उसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक स्थिति में बनारस रेफर कर दिया गया है।
यह घट’ना जिले के जगजीवन कैनाल में उचितपुर सैफन के पास शनिवार दोपहर को घ’टी। मृ’तको की पहचान गौरक्षणी संतोषी पथ के निवासी प्रभंस कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र हरिओम प्रताप, कालीस्थान निवासी प्रभाकर पाठक के 19 वर्षीय पुत्र सत्यार्थ पाठक और लक्ष्मण सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सौरव सिंह के रूप में हुई हैं।
वहीं कालिस्थान निवासी रामप्रवेश गुप्ता के 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार को बेहो’शी की हालत में पानी से बाहर निकाला गया। बताया जाता है की चारों दोस्त थे और होली खेलने के बाद नहर में नहाने के लिए गए थे। उचितपुर सैफन के पास दोपहर बारह बजे के करीब जब वहां कोई नहीं था तब चारो दोस्त नहर में स्नान करने के लिए कूदे। इसी दौरान एक युवक डू’बने लगा। जिसको बचाने के दौरान दूसरा भी डू’बने लगा। इस तरह एक-एक कर चारों पानी में डू’ब गए। नहर में पानी अधिक नहीं था। लेकिन जहां चारो युवक डू’बे वहां गहराई ज्यादा है।
चारों बच्चो को पानी में डूबता देख राह चलते लोगों ने शोर मचाया और जमा भीड़ ने एक युवक को बेहो’शी की हा’लत में बाहर निकाला। काफी देर बाद तीन युवकों का श’व नहर से निकला गया। तब तक नहर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जैसे-जैसे श’व बाहर निकलते जा रहे थे, भीड़ में खड़े लोगों के बीच चित्कार बढ़ता जा रहा था। तीनों बच्चों के श’व मोहल्ले में लाए गए। इससे मोहल्ले में होली का उमंग गम में बदल गया। होली में गुलजार रहने वाले गौरक्षणी के संतोषी पथ और कालिस्थान मोहल्ला में सन्नाटा पसर गया।
घट’ना के बाद किसी के घर शाम की होली नहीं मनी। इससे पहले तीनों श’वों का सदर अस्पताल में पोस्ट’मार्टम किया गया। जहां शहर के काफी लोगों की भीड़ जमा थी। बताया जाता है की मृ’तको में सत्यार्थ पाठक हॉकी का खिलाड़ी था और वह राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुका था। जिसकी असमय मृ’त्यु होने से खिलाड़ियो में भी शो’क व्याप्त है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया की नहर में नहाने के दौरान डू’बने से तीनों बच्चो की मौ’त हुई है। श’व परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
Be First to Comment