Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : ऑनलाइन कोचिंग संस्थान पटना पुलिस के र’डार पर

बिहार : सॉ’ल्वर गैं’ग का नेटवर्क खं’गालने को लेकर मुजफ्फरपुर स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र भी पुलिस के र’डार पर आ गया है। रामदयालु नगर स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के अलावा भी अन्य केंद्रों पर फ’र्जीवाड़े की आशं’का जतायी गई है।

cbse paper leak many famous schools and coaching centers on police radar - सीबीएसई पेपर लीक : बेहतर रिजल्ट का दावा करने वाले कई नामी स्कूल और कोचिंग शक के घेरे में

इसे लेकर पटना की दानापुर पुलिस ने मुजफ्फरपुर पुलिस से ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों और वहां प’कड़े गये अभ्यर्थियों से संबंधित जानकारी मांगी है। आशंका जताई जा रही कि रिपोर्ट के अध्ययन के बाद पटना पुलिस और अन्य पुलिस एजेंसी यहां छा’पेमारी या जांच कर सकती है। फिलहाल रामदयालु नगर ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से 247 कंप्यूटर ज’ब्ती के बाद से अन्य केंद्रों पर हड़कं’प म’चा हुआ है। शहर में करीब आधा दर्जन ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हैं। जहां समय-समय पर प्रतियोगिता परीक्षाएं होती रहती हैं। बता दें कि सॉ’ल्वर गैं’ग के मास्ट’रमाइंड अश्विनी सौरभ के मुजफ्फरपुर स्थित संस्थान से छा’पेमारी कर कंप्यूटरों को ज’ब्त किया गया था।पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मिली जानकारी में बीते तीन चार साल में मुजफ्फरपुर स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र से सॉ’ल्वर गैं’ग के पांच शा’तिर पकड़े जा चुके हैं। परीक्षा सुप्रीटेंडेंट ने ही के’स भी कराया हैं। फिलहाल सभी ज’मानत पर रिहा हैं। लेकिन, पुलिस इन मामलों को गंभी’रता से नहीं ले रही है।ख़बरों के मुताबिक, पुलिस गिर’फ्तार सॉ’ल्वर गैं’ग से शा’तिरों के अलावा मास्टर माइंड को चिह्नित नहीं कर सकी है। हालांकि, बेगूसराय और पटना के कई मा’स्टरमांइड का नाम बताया गया था, जो सत्यापन के बाद ग’लत मिला। इसके बाद पुलिस भी जांच को लेकर सुस्त हो गयी। एसएसपी ने बताया कि सभी थानों से रिपोर्ट लेकर पटना भेजी जाएगी। ऐसे कां’ड की वे स्वयं समीक्षा भी करेंगे।

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *