Press "Enter" to skip to content

Paytm चीन को शेयर कर रहा था डेटा ? सामने आई ये बड़ी बात, जानें…..

पेटीएम कंपनी एक के बाद एक बड़ी मु’सीबत में फं’सती जा रही है। अब डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम पेमेंट बैंक का चाइनीज कंपनियों के साथ डेटा शेयरिंग का मामला सामने आ रहा है। दरअसल, ब्लूमबर्ग के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक की एनुअल जांच में पाया गया कि कंपनी के सर्वर चाइना-बेस्ड फर्म के साथ जरूरी जानकारी शेयर कर रहे थे, जो इनडायरेक्टरी तौर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक में हिस्सेदारी रखते हैं। हालांकि, पेटीएम ने इस मामले पर बयान जारी किया है और इसका खं’डन किया है।

Paytm IPO Listing: स्टॉक लिस्टिंग से पहले क्या मिल रहे हैं जीएमपी से संकेत,  जानें- यहां

बता दें, कि 11 मार्च को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर शि’कंजा क’सते हुए कंपनी को नए ग्राहक जोड़ने पर पाबं’दी लगाने की बात कहीं थी। साथ ही बैंक को अपने आईटी सिस्टम की व्यापक ऑडिट कराने को भी कहा गया था। इस खबर के सामने आने बाद ब्लूमबर्ग ने सोमवार को एक सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 11 मार्च को नए ग्राहकों को लेने से इसलिए रो’क दिया था क्योंकि उसने भारत के नियमों के उल्लं’घन में डेटा को विदेशों में सर्व’रों में फ्लो करने की अनुमति दी थी और अपने ग्राहकों को ठीक से सत्यापित नहीं किया था। इस मामले पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने बयान जारी कर इन खबरों का खं’डन किया है। कंपनी ने इसे झू’ठा और सनसनी’खेज बताया है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने कहा, “चीनी कंपनियों को डेटा ली’क होने का दावा करने वाली ब्लूमबर्ग की हालिया रिपोर्ट झू’ठी और सनस’नीखेज है।” पेटीएम पेमेंट्स बैंक को पूरी तरह से घरेलू बैंक होने पर गर्व है और डेटा ट्रांसफर पर आरबीआई के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करता है। बैंक का सारा डेटा देश के भीतर ही रहता है। हम डिजिटल इंडिया पहल के सच्चे विश्वासी हैं और देश में फाइनेंशियल समावेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Paytm को भारी पड़ रही है चीन से दोस्ती! एक झटके में हुआ करोड़ों का नुकसान |  TV9 Bharatvarsh
आज कंपनी के शेयर 13 पर्सेंट से अधिक गिर गए। कंपनी के शेयर एनएसई पर 12.21 पर्सेंट टूट कर 680.40 रुपये पर बंद हुए हैं। बता दें कि Paytm ने आईपीओ में इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा था। इस लेवल पर अब तक कंपनी के शेयर नहीं पहुंए पाए हैं। पेटीएम का ऑल टाइम हाई 1,961 रुपए है, जो लिस्टिंग वाले दिन गया था। उसके बाद से एकाध कारोबारी दिन में ही कंपनी के शेयरों में खरीदारी दिखी, वरना हर दिन कंपनी के शेयर नुकसान में ही रहे। पेटीएम का शेयर अपने इश्यू प्राइस से शेयर करीब 65 फीसदी तक टूट चुका है। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2021 को बाजार में लिस्ट हुए थे। यह अपने इश्यू प्राइस 2150 रुपये की तुलना में लिस्टिंग वाले दिन 27 फीसदी गिरकर 1564 रुपये पर बंद लिस्ट हुए थे। आज कंपनी के शेयर बाजार खुलते ही अब तक के सबसे लो लेवल  672 रुपये पर पहुंच गए जो 65 फीसदी कम है। 

Share This Article
More from GadgetsMore posts in Gadgets »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *