लॉकडाउन (Lockdown) के इस हालात में जहां एक ओर सरकार गरीबों को अनाज बांटने का निर्देश जारी कर रही है वहीं PDS दुकानदारों की कालाबाजारी (Black Marketing) सामने निकल कर आई है. कई जिलों में PDS दुकानदारों के द्वारा समय पर अनाज नहीं बांटने के कारण बिहार के खाद्य आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. अनाजों की कालाबाजारी और समय पर अनाज नही बांटने के आरोप में 50 से ज्यादा PDS दुकानों को सील (Seal)करने का निर्देश जारी किया गया है, साथ ही सभी दुकानदारों पर विभागीय और कानूनी दोनों कार्रवाई करने के भी निर्देश विभाग ने जारी किया है.
कहां-कहां PDS दुकानों पर लगे ताले
कालाबाजारी के आरोप में खाद्य आपूर्ति विभाग ने कई जिलों में एक साथ कार्रवाई करते हुए PDS दुकानों को सील किया है. खाद्य आपूर्ति सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि मोतिहारी में सबसे अधिक 17 दुकानें सील की गई हैं. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में 13, दरभंगा में 6 और बेतिया में 6 पीडीएस दुकानों को सील किया गया है. पंकज कुमार पाल ने बताया कि सभी जिलों के डीएम और एसपी को इन दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
सरकार ने सभी कार्ड धारियों को मुफ्त राशन देने का किया है एलान,
लॉकडाउन की इस स्थिति में बिहार सरकार ने हर कार्डधारियों को 5 किलो चावल और 1 किलो दाल मुफ्त देने के फैसला लिया है. सीएम नीतीश कुमार ने आदेश जारी करते कहा है कि अगले तीन महीनों तक सभी कार्डधारियों को मुफ्त अनाज दिया जाएगा, वहीं जिस गरीब के पास कार्ड नहीं है उसे जल्द कार्ड बनाकर राशन देने के निर्देश दिया गया है.
Source: News18
Be First to Comment