मुजफ्फरपुर : आमगोला स्थित ओरिएण्ट क्लब मैदान में शुक्रवार को डिजनीलैंड हैंडलूम हेंडीक्राफ्ट मेले का शुभारंभ हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि महापौर राकेश कुमार ने फीता काट व दिप प्रज्वलित कर मेले का उद्धघाटन किया। यह मेला रोजाना संध्या 4 बजे से रात 9:30 बजे तक खुला रहेगा। इस मेले का आयोजन डिजनीलैंड मेले के आयोजक कोलकाता निवासी अरुण पिल्लेई द्वारा किया गया। डिजनीलैंड मेले में मुख्य आकर्षक वाटरपार्क के साथ छोटे-बड़े झूले जैसे टोरा-टोरा व्हील जॉइंट, ब्रेक डांस, ड्रैगन टेल, चांद-तारा, हेलीकॉप्टर, जम्पिंग, मिकी माऊस, आदि अन्य झूलों की व्यवस्था की गई हैं। इस मेले के मैनेजर धर्मराज पांडेय ने बताया कि होली के शुभ अवसर पर खरीदी के लिए बहुत प्रकार के कपड़ो की दुकान, ज्वेलरी, खिलौने, राजस्थानी कंगन, परिधान एवं अचार, फैंसी चप्पल-जूते, पर्स, बैग, आदि। साथ ही, खान-पीन की बहुत सारी दुकानों की व्यवस्था भी की गई हैं। मेले में आप स्वादिष्ट फास्ट-फ़ूड का लुत्फ उठा सकते हैं। जैसे- चाउमीन, भेलपुरी, पावभाजी, पॉपकॉर्न, कोल्ड-ड्रिंक, आइसक्रीम, इत्यादी।
Be First to Comment