Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में नगर निगम ने की फरदो नाला की सफाई

मुजफ्फरपुर : फरदो नाला की सफाई का रास्ता तैयार करने में स्मार्ट सिटी लि. की टीम भी सहयोग करेगी। नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लि. के प्रबंध निदेशक विवेक रंजन मैत्रेय ने टीम को सुझाव के संदर्भ में एक योजना तैयार करने के लिए कहा है।

Pradhan hands over the drain cleaning The villagers raised themselves to  stand - Uttar Pradesh Mirzapur Local News

इसमें कल्याणी चौक, दामुचक से खबड़ा तक फरदो नाला का निरीक्षण कर टीम योजना बनाएगी। दो दिनों में टीम को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।मिली जानकारी के अनुसार, फरदो नाला के लिए टेंडर जारी हो चुका है, लेकिन अब तक उड़ाही का काम नहीं शुरू हुआ है। निगम की सफाई टीम की रिपोर्ट के अनुसार, फरदो नाला में 7 से 12 फीट तक सिल्ट जमा है। नाला तक हर जगह समुचित पहुंच पथ नहीं है।

In Bagaha in West Champaran youths picked up a spade and cleaned the drain

इस कारण वर्षों से उड़ाही नहीं हुई है। नगर विकास एवं आवास विभाग की आरे से शहर के सभी नालों की उड़ाही के लिए मिशन-100 दिन का प्लान दिया गया है। इस मिशन को 20 दिन निकल चुके हैं, लेकिन निगम प्रशासन की ओर से मेन नाला की उड़ाही के लिए अबतक कोई ठो’स पहल नहीं शुरू की गई है।ख़बरों के मुताबिक, पांडेय गली के निकट रेलवे ट्रैक कल्वर्ट की सफाई में भी निगम प्रशासन को सफलता नहीं मिली है। पिछले चार दिनों से एजेंसी जुटी है, लेकिन सफाई के नाम पर रात में काम कर सिर्फ खाना’पूर्ति हो रही है। जलज’माव के कारण अलग से लोग प’रेशान हैं। ट्रैक के दोनों तरफ मेन आउटलेट को नहीं खोला गया है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *