Press "Enter" to skip to content

सड़क काटने का ब्योरा मांगा तो अपनाया टालमटोल रवैया

शहर में अलग-अलग योजनाओं के नाम पर धड़ल्ले से सड़कें काटी जा रही हैं। निगम क्षेत्र में खोदे गए गड्ढों के कारण शहरवासी परेशान हैं। इस बारे में सूचना के अधिकार के तहत निगम प्रशासन से जानकारी मांगने पर टालमटोल वाला रवैया अपनाया गया। सवाल कुछ पूछा गया, जवाब कुछ और आवेदक को भेजा गया। योजना का विस्तृत ब्योरा देने के बदले निगम की ओर से मरम्मत के बारे में जानकारी दी गई।

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी : सड़कें काटने के काम में तेजी, लेकिन बनाने में  सुस्ती - Muzaffarpur News

शहर के बालूघाट निवासी संजीव कुमार ने आरटीआई के तहत निगम से जवाब मांगा था। जिन योजनाओं से सड़कें काटी जा रही हैं, उन सभी योजनाओं को संपादित करने के लिए बनी कार्ययोजना का विस्तृत ब्योरा उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में निगम की ओर से बताया गया कि विभिन्न योजनाओं के निर्माण के दौरान सडकें काटी जा रही हैं।काटी गई सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है। एक माह हो गए पर नहीं शुरू हुई मरम्मतशहरी क्षेत्र में सीवरेज लाइन, गैस पाइप लाइन, नल-जल योजना, स्मार्ट ड्रेनेज के लिए गली-मोहल्ले को खोदा जा रहा है। नई सड़क को बीचो-बीच काटा गया है, लेकिन मरम्मत का काम नहीं हो रहा है।सिकंदरपुर, योगिया मठ, कंपनीबाग, दाउदपुर कोठी, जूरन छपरा, गौशाला रोड, ब्रह्मपुरा आदि इलाकों में 40 के करीब मोहल्लों की सड़कों की मरम्मत की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है। दिनों-दिन लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। मरम्मत की मॉनिटरिंग के लिए निगम प्रशासन की ओर से इंजीनियरों की एक टीम को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन मरम्मत के काम की रफ्तार नहीं बढ़ी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *