Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज : गर्लफ्रेंड के पिता ने प्रेमी को उ’तारा मौ’त की घा’ट

बिहार : रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को इस कदर महंगा पड़ा कि उसको अपनी जान तक गंवानी पड़ी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इंजीनयरिंग की पढ़ाई करने वाले युवक की ह’त्या चा’कू से ग’ला रे’तकर की गई साथ ही श’व को भी ठि’काने लगाने की कोशिश की गई। ल’व स्टोरी में मर्डर की ये घ’टना बिहार के गोपालगंज जिले की है, जिसे पुलिस ने सुलझा लेने का दा’वा किया है। इंजीनियरिंग छात्र तबरेज आलम की हत्या के मा’मले का पुलिस ने 16 दिनों बाद उद्भेदन किया है। छात्र की ह’त्या के मा’मले में उसकी प्रेमिका के पिता और मौसा को गि’रफ्तार किया है।  हत्या में प्रयुक्त चाकू, खू’न से रंगे कपड़े, मृ’तक का मोबाइल और पर्स गि’रफ्तार आ’रोपियों के घर से ब’रामद हुआ है। बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर प्रेमी की ह’त्या करने की बात आ’रोपी ने कबूल किया है। गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने इसका खु’लासा किया है। 

हत्या की वजह लड़की का युवक के साथ प्रेम संबंध बताया जा रहा है। तेलियाबांध गांव के नजीबुल्लाह के पुत्र तबरेज आलम भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था।  मृ’तक तबरेज आलम पिपरा गांव निवासी उमर अली की बेटी से बेइम्तिहान प्यार करता था। वह प्रेमिका के फोन से बुलाने पर 19 फरवरी की रात मिलने उसके घर गया था, जहां लड़की के पिता ने देख लिया और फिर अपने साढ़ू शमी आलम के साथ तबरेज आलम की बे’रहमी से पि’टाई की और फिर चा’कू से गला रे’तकर ह’त्या कर दी। व’रदात के बाद मृ’तक के श’व को मुजौना नहर के पास फेंक दिया गया जहां से पुलिस ने 20 फरवरी की सुबह श’व को कब्जे में लेकर मामले की त’फ्तीश शुरू की थी।एसपी ने बताया कि गि’रफ्तार प्रेमिका के पिता मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी उमर अली और उसके मौसा थावे थाना क्षेत्र के इंदरवा निवासी अनवार मियां के पुत्र शमी आलम बताये गये हैं। इन दोनों पर पहले से कई अ’पराधिक मामले दर्ज हैं।  गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने मांझागढ़ थाना क्षेत्र के तेलियाबांध गांव के नजीबुल्लाह के पुत्र तबरेज आलम की चा’कू से ग’ला रे’तकर ह’त्या किये जाने की बात स्वीकार की है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from GOPALGANJMore posts in GOPALGANJ »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *