Press "Enter" to skip to content

शरा’बबंदी : त’स्करी के आ’रोप में बर्खा’स्त दा’रोगा पर फिर हो सकती FIR, जानें वजह

बिहार में शरा’बबंदी कानून की ध’ज्जियां उड़ाने वालों में वर्दी वाले भी शामिल हैं। कई पुलिस वालों पर कार्रवा’ई हो चुकी है। श’राब त’स्करी के आ’रोप में बर्खा’स्त मुजफ्फरपुर के दारोगा बृजकिशोर प्रसाद यादव के सरकारी पि’स्टल की गा’यब गो’लियां पहेली बन गई है।

बिहार में शराब कांड में शामिल 29 पुलिस अधिकारी-कर्मियों में 4 बर्खास्त

मोतिहारी के मा’फिया को स्प्रि’ट की खे’प पहुंचाने के दौरान जिले के करजा थाने के तत्कालीन थानेदार बृजकिशोर को ट्रक पर रं’गेहाथ गिर’फ्तार किया गया था। बृजकिशोर यादव की सरकारी 9-एमएम पि’स्टल ज’ब्त है जबकि 27 गो’लियां अभी भी गा’यब हैं। आरो’पी दारोगा और उसके परिजन छा’पेमारी टीम को इसके लिए जिम्मे’दार बता रहे हैं।शरा’बबंदी का’नून की ध’ज्जियां उड़ा’ते हुए बृजकिशोर यादव अपने थाना से बाहर दूसरे थाना इलाके में मा’फिया के साथ मिलकर धं’धा करता था। इस कां’ड में जमा’नत पर छूटने के बाद पुलिस ऑफिस से उन्हें गो’लियां वापस करने के लिए नो’टिस भेजा गया है। दूसरी तरफ बृजकिशोर व उसके परिजन गाय’ब गो’लियों को लेकर छा’पेमारी टीम पर ही आ’रोप मढ़ रहे हैं।

चुनाव के चलते थाने में जमा करवाई थी पिस्टल, मालखाने से हुई चोरी, थाने का  मुंशी सस्पेंड - pistol was deposited in the police station stolen from  warehouse

गिर’फ्तारी के बाद तत्कालीन आईजी ने आरो’पित बृजकिशोर प्रसाद यादव को बर्खा’स्त कर दिया था। अभी वह हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद जे’ल से बाहर आ चुका है। अब उससे सरकारी गो’ली वापस लेने की कवा’यद शुरू की गई है।बीते साल 26 फरवरी को कच्ची-पक्की में बृजकिशोर को स्प्रिट लदी ट्रक पर पकड़ा गया था। सदर थाने की पुलिस और एएलटीएफ टीम को स्प्रि’ट ल’दी ट्रक की सूचना मिली थी। छापेमारी की गई तो ट्रक पर बृजकिशोर बैठा हुआ मिला। आसपास में खड़े कई श’राब त’स्कर फरा’र हो गये। पूछता’छ में पता चला था कि श’राब धं’धेबाजों से करजा के तत्कालीन दारोगा की मिलीभ’गत थी।

Bihar latest News Dimissed Sub Inspector not returning Sarkari Pistol Goli  FIR notice served - शराबबंदीः तस्करी के आरोप में बर्खास्त दारोगा नहीं लौटा  रहा है 27 सरकारी गोलियां, आरोपी ...

गिर’फ्तारी के बाद पुलिस टीम ने उसके आवास की भी तला’शी ली थी। गिर’फ्तारी के समय ही उसकी सरकारी पि’स्टल  व आठ गो’लियां ज’ब्त कर ली गई थीं। बृजकिशोर के पास सरकारी पिस्ट’ल की 27 अतिरिक्त गो’लियां थीं जो अबतक नहीं लौटायी गई है। एफ’आईआर की चे’तावनी के साथ उसे भेजे गये नोटिस के बाद बृजकिशोर व उसके परिजन आवास में त’लाशी लेने वाली छा’पेमारी टीम पर आरो’प म’ढ़ रहे हैं। जवाब भेजा है कि गोलि’यां तो उसी आवास में रखीं थीं जिसमें बृजकिशोर रहते थे। गोलि’यां कहां गई और किसने लिया यह परिजन को पता नहीं है।

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *