Press "Enter" to skip to content

होली पर जाना है घर तो यहां देखें होली स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट, फटाफट बुक करें टिकट

होली पर्व में यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली से पटना एवं बरौनी के लिए तथा अमृतसर से पटना एवं बनमनखी के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर इन ट्रेनों के परिचालन के संबंध में  यह जानकारी दी हैं।

Holi special train 2020: रेलवे चलाएगी होली स्पेशल ट्रेन, ऐसे बुक करें  कंफर्म टिकट

मिली जानकरी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04066/04065 दिल्ली-पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस – 04066 दिल्ली-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति होली स्पेशल एक्सप्रेस 15, 16, 20 एवं 21 मार्च को दिल्ली से 23:00 बजे खुलकर अगले दिन 15:45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04065 पटना-दिल्ली एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 14, 15, 19 एवं 20 मार्च को पटना से 17:45 बजे खुलकर अगले दिन 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली के लिए इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन,  आज से बुक करें टिकट - Indian Railways run holi special trains at jaipur  bhagat ki kothi surat

04076/04075 अमृतसर-पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस – 04076 अमृतसर-पटना एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति होली  स्पेशल एक्सप्रेस 13, 14, 18 एवं 19 मार्च को अमृतसर से 14:50 बजे खुलकर अगले दिन 15:45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04075 पटना-अमृतसर एसी आरक्षित सुपरफास्ट गतिशक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 16, 17, 21 एवं 22 मार्च को पटना से 17:45 बजे खुलकर अगले दिन 18:00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

Full List Of Holi Special Trains: Holi Special Trains:होली अपनों के साथ  मनाएं, इन रूट्स पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें ये लिस्ट | Holi special trains  will run on these routes, see

04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस – 04062 दिल्ली-बरौनी आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 18 मार्च को दिल्ली से 08:40 बजे खुलकर अगले दिन 03:30 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04061 बरौनी-दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 19 मार्च को बरौनी से 04:45 बजे खुलकर उसी दिन 23:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Holi 2022 Do This Mahaupay On Holi To Get Rid Of Your All Troubles | होली  पर कर लें ये महाउपाय, जीवन की सभी परेशानियों से मिल जाएगा छुटकारा

04078/04077 अमृतसर-बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस – 04078 अमृतसर-बनमनखी आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 09, 13, 17 एवं 21 मार्च, 2022 को अमृतसर से 06.35 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे बनमनखी पहुंचेगी ।

नई दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, UP के लोगों को भी फायदा,  फटाफट चेक करें Shedule | TV9 Bharatvarsh

वापसी में गाड़ी सं. 04077 बनमनखी-अमृतसर आरक्षित फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 11, 15, 19 एवं 23 मार्च, 2022 को बनमनखी से 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।  उन्होंने बताया कि होली स्पेशल ट्रेनों के चलने से हाजीपुर के लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *