Press "Enter" to skip to content

खुशखबरी: बेटियों को बजट में मिला बड़ा तोहफा, जानें……

बिहार का बजट सोमवार की दोपहर पेश हुआ। इसका बजट 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ रुपए का है। इसमें सबसे अधिक 16.5 प्रतिशत शिक्षा का बजट है। उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने दूसरी बार बजट पेश किया है।

Scholarship For Graduate Girls In Bihar, Bihar Govt Is Giving 50000 Rs  Scholarship To Girls Students - कन्या उत्थान योजना : स्नातक पास छात्राओं को  सरकार दे रही 50 हजार रुपये, ऐसे

इस बार के बजट में सूबे के विकास का छह सूत्रीय मॉडल पेश करने की कोशिश की गई है। सरकार का फोकस, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाएं एवं जनकल्याण योजनाओं पर फोकस किया गया है। बजट में राजकोषीय घाटे को 3.5 प्रतिशत रखने का लक्ष्य रखा गया है।

Bihar government school students also get marks like CBSE

सशक्त महिला सक्षम महिला योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण अविवाहित महिला को 25 हजार और ग्रेजुएशन पास महिला को 50 हजार रुपए की मदद मिलेगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 900 करोड़ का प्रावधान किया गया है। सात निश्चय-2 योजना के तहत युवा शक्ति बिहार की प्रगति, बाजार के रूप संस्थानों में गुणवत्ता अनुरूप प्रशिक्षक के लिए 89 औद्योगिक प्रशिक्षक संस्थानों को चुना गया है।

बिहार में मैट्रिक पास छात्रों के लिए खुशखबरी, 10 लाख विद्यार्थियों को  मिलेगा छात्रवृति योजना का लाभ, जाने कैसे करें अप्लाई

योजनाओं के अनुश्रवण के लिए पोर्टल बनेगा। हरित कार्यालय पर जोर दिया गया है। स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव के तहत 847 करोड़ रुपए का प्रावधान हुआ है। सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे चरण को मंजूरी दी गई है। हर घर तक पक्की नाली-गली, स्वच्छ शहर विकसित शहर के तहत सभी जिला मुख्यालयों में वृद्धाश्रम बनाने को बजट तैयार किया गया। बेघरों के लिए बहुमंजिला इमारत बनेगी। सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह बनाया जाएगा। ड्रेनिज सिस्टम विकसित होगा, जिस पर 550 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *