बिहार: सासाराम में भया’वह कार दुर्घ’टना में दो लोगों की द’र्दनाक मौ’त हो गई। दुर्घ’टना में कार में सवार दो अन्य लोग ज’ख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने दोनों घा’यलों को अस्पताल भेज दिया जबकि मृ’तकों के श’वों को प्रारंभिक जां’च के बाद पोस्ट’मार्टम के लिए पुलिस ने भे’ज दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक, सासाराम के नोखा के पड़वा मोड़ के पास एक अल्टो कार अनियं’त्रित होकर सड़क किनारे ग’ड्ढे में गि’र गई। ग’ड्ढे में भरे पानी में कार डू’ब गई। गाड़ी से बारात जा रही थी। घट’ना के वक्त कार में चार लोग सवार थे। सभी पानी में डू’ब गये। इनमें दो की मौ’त हो गई जबकि दो अन्य युवक को घा’यल अव’स्था में ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर धर्मपुरा ओपी द’लबल के साथ घट’नास्थल पर पहुंच गए। हा’दसे के शि’कार बने चारों लोगो को नोखा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने जां’च कर दो लोगों को मृ’त घो’षित कर दिया।
ख़बरों के अनुसार, घट’ना गुरुवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि वे लोग कनियारी से शादी समारोह में सासाराम जा रहा थे।
Be First to Comment