Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: शहर का कूड़ा-कचरा जमा करने के लिए नहीं मिल रही जमीन

मुजफ्फरपुर: नगर निगम को शहर के कूड़ा कचरा को एक जगह जमा करने के लिए जमीन की तलाश है। इसके तहत उसने खबड़ा इलाके का चुनाव किया था। नगर निगम ने इसके लिए नोटिस भी जारी की थी। साथ ही कहा गया था कि इच्छुक भूधारी अपनी जमीन देने को आगे आयें। भूधारी से जमीन के बदले उन्हें सर्किल रेट से मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।जानकारी के अनुसार, नोटिस जारी होने के चार माह बाद भी निगम के पास एक भी प्रस्ताव नहीं आया है। भूधारियों की अरुचि के कारण निगम की यह योजना भी धरातल पर नहीं उतर पा रही है। योजना के लिए खबड़ा के दो ग्रामीणों ने अपनी रुचि दिखायी, लेकिन उन्होंने सर्किल रेट से चारगुना मुआवजे की शर्त रख दी। इसके बाद निगम निराश हो गया है।Listen.. Listen.. Listen villagers! These 47 villages are going to be  included in Muzaffarpur Municipal Corporation, see full list

इतना ही नहीं, जमीन के अभाव में लैंड फिलिंग ही नहीं, दो और महत्वपूर्ण योजना अटक गई है। शहरी विकास मंत्रालय ने शहर में तीन एसटीपी निर्माण के आदेश दे रखे हैं। लेकिन निगम के पास दो एसटीपी के लिए जमीन ही नहीं है।खबरों के अनुसार, नगर आयुक्त ने एसटीपी के लिए नगर विकास विभाग से मार्गदर्शन की मांग की है। उन्होंने कहा है कि एक एसटीपी खबड़ा व दूसरा मनिका मन के पास बनना जरूरी है, लेकिन जमीन के अभाव में योजना पर काम नहीं हो पा रहा है। ये दोनों योजनाएं तीन साल से लटकी हुई हैं। साथ ही अब लैंड फिलिंग के लिए जमीन का रोड़ा अटक गया है। निगम अब शहर विस्तारीकरण के तहत निगम में शामिल होने वाले क्षेत्र में जमीन की तलाश करेगा। वर्तमान निगम क्षेत्र में जमीन न मिलने के कारण ये तीनों योजनाएं अब शहर विस्तारीकरण के बाद ही शुरू हो पायेंगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *