Press "Enter" to skip to content

बिहार: छात्रा का अप’हरण, चार दिन बाद मिला श’व

बिहार: घ’टना साहेबगंज बाजार के एक मोहल्ले की हैं जहां बीते रविवार को एक इंटर की छात्रा के अप’हरण का मामला सामने आया था। बीते रविवार की सुबह घर के दरवाजे से छात्रा का अप’हरण कर लिया गया था जिसकी एफ’आईआर छात्रा के पिता ने थाना में दर्ज कराई थी।

Bihar: बक्सर में घर से बुलाकर युवक की हत्या, मां का आरोप गांव के लोगों ने  ही बेटे को मारा, बगल की लड़की से था प्रेम प्रसंग | Bihar Youth killed byजानकारी के अनुसार, चार दिन बाद गुरुवार को घर के पीछे तालाब से उसी छात्रा का श’व मिला जिसपर कई गहरे ज’ख्म थे। साथ ही,श’व पर ते’जाब भी डाला गया हैं। श’व की स्थिति देख बर्ब’रता साफ झलक रही थी। मृ’त छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हा’ल हैं और परिजन और शुभचिंतकों  ने स्थानीय पुलिस के प्रति काफी आ’क्रोश दिखाया। लोग पुलिस पर लापरवाही का आ’रोप लगाते हुए त्वरित कार्र’वाई की मांग कर रहे थे।परिजनों का कहना था कि रविवार की सुबह छात्रा का अप’हरण कर लिया गया था। उसके पिता ने रविवार को ही थाना में एफ’आईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था। इसके आलोक में पुलिस ने काजीचक गांव से दो छात्र को पू’छताछ के लिए था’ना बुलवाया जिसे आज तक पुलिस था’ना में रखे हुए है। लेकिन कोई कार्र’वाई नहीं की गई हैं। खबरों के अनुसार, श’व मिलने की सूचना पर दारोगा मौके पर पहुंचे और श’व को पोस्ट’मार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजने की बात कही। इस दौरान उन्हें आक्रो’शित लोगों की नाराजगी झेलनी पड़ी। परिजन वरीय अधिकारी के आने पर ही श’व उठने देने की बात पर अड़े हुए थे। इसके बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे। कार्र’वाई का आश्वासन देकर परिजन को शांत कराया और श’व को पोस्ट’मार्टम के लिए भेजा गया। दर्ज एफ’आईआर में ह’त्या एवं अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएगी।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *