बेगूसराय : पिछले 19 अक्टूबर को एवररेडी कंपनी के कर्मी ने अज्ञात लोगों पर लूट का मामला वीरपुर थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उसे फर्जी बताया है।
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कराने वाले श्याम कुमार समेत एक और कर्मचारी धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से लूटे गय्े 37 हजार रुपए और मोबाइल भी बरामद किये हैं।
दरअसल, कर्मचारी श्याम कुमार ने कंपनी का पैसा हड़पने की नीयत से दोस्त के साथ मिलकर झूठी लूट का मामला बीरपुर थाना में दर्ज कराया था। जांच में पुलिस ने श्याम कुमार को भी संदिग्ध पाया और उसकी गिरफ्तारी की।
इसके बाद दोनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और झूठी रिपोर्ट लिखाने की बात भी स्वीकार की। इधर, नगर थाना पुलिस ने शहर के काली स्थान के पास नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले में नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि बेरोजगार युवकों को कई कंपनियों में नौकरी देने के नाम पर ठगी की जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने ऑफिस में छापेमारी की, जहां से महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि बीरपुर थाने में लूट की झूठी एफआईआर दर्ज कराने वाले कर्मचारी और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी ओर नगर थाने में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Be First to Comment