Press "Enter" to skip to content

Lockdown का असर : 24 घंटे के दौरान बिहार में नहीं मिला कोरोना का नया मरीज

देश भर में जारी कोरोना (Corona) संकट के बीच बिहार के लिए एक सुकुन भरी खबर है. बिहार में इस बीमारी से पिछले 24 घंटे के दौरान कोई भी नया मरीज नहीं पाया गया है. रविवार को एक युवक की मौ’त के बाद सोमवार को बिहार में कोरोना (Covid-19) के किसी भी संदिग्ध का सैंपल जांच में पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

इन अस्पतालों से भेजे गए थे सैंपल
पटना के NMCH में 17 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है वहीं पीएमसीएच से भी सोमवार को आए 18 सैंपल्स के रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा पटना के एम्स से भी 4 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना का संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद सभी संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई भेजा गया था.

अब तक 185 लोगों को लिया जा चुका है सैंपल
जांच के दौरान संतोषजनक बात यह रही कि कोई भी मरीज कोरोना का पॉजिटिव नहीं पाया गया. इस प्रकार सोमवार की रात तक बिहार में कोरोन के मरीजों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ था. कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी आंकड़ा जारी किया है. इस आंकड़ें पर नजर डालें तो  राज्य में अबतक कुल 185 लोगों का सैम्पल लिया गया है जिसमें  127 सैम्पल का रिपोर्ट निगेटिव आया है.

बिहार में 31 मार्च तक लॉकडाउन
कुल 3 मरीजों को कोरोना का पॉजिटिव पाया गया है जबकि कुल 537 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. बिहार के अलग-अलग इलाकों में बनाए गए ट्रांजिट प्वाइंट पर कुल 253089 यात्रियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है जबकि सूबे के कुल 6 बौद्धिस्ट स्थलों को भी सर्विलांस पर रखा गया है. गया समेत पटना एयरपोर्ट पर अभी तक कुल 20923 यात्रियों की स्क्रीनिंग हुई है. मालूम हो कि इस बीमारी को लेकर बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों को 31 मार्च तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. रविवार की शाम जहां सूबे को लॉकडाउन करने की घोषणा की गई वहीं लोग सख्ती से इस कानून का पालन करें इसके लिए सभी जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है.

Source: News18

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *