बेगूसराय में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा हिंदुओं की हत्या करने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गयी।
बजरंग दल प्रदेश सह संयोजक शुभम कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के सामने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और पाकिस्तान का पुतला जलाया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बजरंग दल के लोगों ने कश्मीर में आतंकवादी हमले बंद करने और हिंदुओं की हत्या करने को लेकर पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला।
बजरंग दल और विहिप के नेताओं ने कहा की यह 1990 का कश्मीर नहीं, 2021 का है। अगर हिंदुओं की हत्या बंद नहीं हुई तो बजरंग दल ईट का जवाब पत्थर से देने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया इस्लामिक आतंकवाद से त्रस्त है। कश्मीर में जिस तरह से आईडी कार्ड देख-देख कर आतंकवादियों के द्वारा हिंदुओं की हत्या की गई है, यह बर्दाश्त के लायक नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इन आतंकवादियों को संरक्षण दे रहा है। इसलिए पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए आज पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान का झंडा जलाया गया है। भारत की सेना आज इतनी मजबूत है कि अगर इस तरह की घटना को नहीं रोकी गयी तो वह पाकिस्तान के घुसकर इसका बदला लेगी।
Be First to Comment