पटना : बिहार में होने वाले दो सीटों पर उपचुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद अब लोजपा का चिराग लोजपा गुट अपनी तैयारी में जुट गया है। दोनों सीटों से उम्मीदवार उतारने की तैयारी है।
शुक्रवार को प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय ने बताया कि पार्टी दोनों सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
उन्होंने कहा कि एक बैठक बुलाकर उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ही उमीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमलोग उम्मीदवारों की सूची जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप देंगे। वही चुनाव चिह्न नहीं होने के मामले में उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है।
Be First to Comment