राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का जातिगत जनगणना को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो जातिगत जनगणना करा सकती है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक की सरकारों ने अपनी तरफ से ऐसा किया भी है।
मोदी प्रदेश भाजपा कार्यालय में ओबीसी मोर्चा की ओर से वेंडरों के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री प्रेम कुमार और नंद किशोर यादव ने वेंडरों को सम्मानित किया।
सांसद सुशील मोदी ने जातिगत जनगणना मामले पर हो रहे खींचतान और विपक्ष के प्रहारों पर यह बताया कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को यह बताया है कि इस बार की जनगणना डिजिटल होगी और अब इसके लिए समय नहीं बचा है।
उन्होंने बताया कि जनगणना के लिए पिछले तीन साल से तैयारी चल रही है। अब ऐसे में अंतिम समय में जातिगत जनगणना कराना सम्भव नहीं है। लेकिन राज्य सरकार चाहे तो जातीय जनगणना करा सकती है ।
Be First to Comment