बेगूसराय में 20 अगस्त से लापता व्यक्ति की बगीचे में लावारिस अवस्था में साइकिल और मोबाइल मिली। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने लापता व्यक्ति के चचेरे दमाद को पकड़कर बंधक बना लिया।
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के बखड्डा गांव की है। बंधक की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया।
स्थानीय लोगों का आरोप था कि सूचना देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है। परिजनों का आरोप है कि लापता व्यक्ति के चचेरे दामाद ने फर्जी तरीके से जमीन दिखाकर 6 लाख रुपए एडवांस में ले लिये और जब हरेराम साह को जमीन फर्जी होने की जानकारी लगी तो उसके चचेरे दामाद ने सहयोगियों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया। इसके बाद हत्या कर लाश गायब कर दी है।
इस बीच कल शाम बगीचे से लापता हरेराम साह की साइकिल और उसका मोबाइल बगीचे से मिला है। फिलहाल लापता के परिजनों के बयान पर तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। इनमें से एक चचेरे दमाद राजीव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।
मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि चचेरे दामाद ने फर्जी जमीन दिखा कर बेचने के नाम पर 6 लाख रुपए ले लिया और फिर बाद में उस को अगवा कर हत्या कर लाश गायब कर दिया है। फिलहाल पुलिस लापता हरेराम साह के दमाद को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Be First to Comment