Press "Enter" to skip to content

कोरोना वायरस पर सतर्कता बरतते हुए बनाया गया कंट्रोल रूम, आशंका पर तुरंत करें संपर्क

कोरोना वायरस पर सतर्कता बरतते हुए कंट्रोल रूम बनाया गया है। किसी तरह की दिक्कत होने पर 0621-2266055, सिविल सर्जन के मोबाइल नंबर 9470003500, एवं एसकेएमसीएच के नंबर 0621-2231202 पर संपर्क किया जा सकता है।
संदेह होने पर अस्पताल ले जाएं
कोरोना वायरस को लेकर जरा भी संदेह होने पर मरीज को फौरन अस्पताल पहुंचाएं और जांच कराएं। इसके लिए सदर अस्पताल और एसकेएमसीएच में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। जिन्हें भी इस मामले में थोड़ा भी संदेह है वह इन अस्पतालों के ओपीडी में  न जाकर इस आइसोलेशन वार्ड में पहुंचकर अपना परीक्षण कराएं।

  • लक्षण
  • खांसी आना।
  • सांस फूलना।
  • निमोनिया होना।
  • जुकाम बना रहना।
  • बुखार आना।
  • किडनी का प्रभावित होना।
  • बचाव के खास सुझाव
  • अभिवादन में हाथ मिलाने से बचें।
  • 60 फीसदी युक्त अल्कोहल वाले सेनेटाइजर का ही इस्तेमाल करें।
  • सेनेटाइजर नहीं होने पर साबुन या हैंड वाश से हाथ धोएं।
  • अपने हाथ को बार-बार चेहरे और आंख के पास नहीं ले जाएं।
  • खांसी व छींक आने पर दूर हटकर मुंह पर रूमाल या हाथ लगाएं।
  • इसके बाद फौरन हाथ सेनेटाइजर से साफ करें।
  • बाहर के कटे फल नहीं खाएं।
  • फल-सब्जी अच्छी तरह से धोकर इस्तेमाल करें।
  • नोट के लेनदेन और गिनती में भी हाथ में थूक लगाकर नहीं गिने।
  • नोट गिनने के फौरन बाद हाथ जरूर धोएं।
  • पालतू जानवरों-पक्षियों से दूर रहें।
  • अपना फोन किसी को नहीं दें। और दूसरे का भी फोन इस्तेमाल नहीं करें।
  • नीम की पत्तियां और नमक से घर की सफाई करें।
  • धूप का सेवन करें।
  • कपड़े को अच्छी तरह धूप में सुखाएं।
  • भीड़ वाले जगह पर जाने से बचें, पार्क, सिनेमा घर और ऑडिटोरियम में।
  • शाकाहारी भोजन का अधिक इस्तेमाल करें।
  • ’गरम और गुनगुना पानी पीएं।

Source: Hindustan

Share This Article
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *