मुजफ्फरपुर। अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के जलस्त्र में सोमवार को लगभग ढ़ाई फीट की वृद्धि हुई है। जिसके कारण नदी का पानी अब लबालब हो गया है। जिस कदर तीन दिनों से पानी की वृद्धि हो रही है।
आसपास वाले लोगों को अब भय सताने लगी है। पिछले तीन दिनों के अंदर लगभग 50 हजार अधिक क्यूसेक पानी गंडक में छोड़ा गया है। अभी नेपाल में कम वर्षा होने के कारण उत्तर बिहार के लोगों को राहत है।
बाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज में गुरुवार को 1 लाख 17 हजार 100 क्यूसेक, शनिवार को 1 लाख 42 हजार क्यूसेक, रविवार को 1 लाख 70 हजार 500 क्यूसेक एवं सोमवार को 1 लाख 56 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया है।
जिस कदर बारिश हो रही है लोगों में भय बना हुआ है कि नदी में उफान न आ जाये। हालांकि नदी के जलस्तर में कमी लगभग पन्द्रह दिनों से बनी हुई है।
नाजिरपुर, गायत्रीनगर, बैंक कॉलोनी, शेखपुर, शेखपुरढ़ाव, बालूघाट, झीलनगर, चंदवारा इलाकों में रहने वाले लोग प्रतिदिन नदी की जलस्तर से अवगत हो रहे है। अगर नदी में उफान आया तो उन्हें ऊंचे जगह पर शरण लेना होगा।
Be First to Comment