ओमप्रकाश दीपक
मुजफ्फरपुर। गर्मी के मौसम में राहत देने वाले अनानास फल शहर के विभिन्न बाजार में इन दिनों पट गये हैं। अक्टूबर माह तक लोग इसका स्वाद ले सकेंगे।
अभी बाजार में अनानस पचास से साठ रुपये प्रति पीस की दर से बिक रही है। वहीं छिला हुआ फल दस रुपये फाक प्रति पीस की दर से बेचा जा रहा है।
गर्मी के मौसम में पेट को राहत देने वाला फल कहा जाता है। असम एवं पश्चिम बंगाल राज्य के विभिन्न क्षेत्रों मेें अनानस फल की खेती है।
जुलाई माह से फल निकलना शुरू हो जाता है। अक्टूबर माह तक इसकी बिक्री होती है। मुजफ्फरपुर जिले में अनानस की आवक सिल्लीगुड़ी से है।
बस या फिर ट्रक द्वारा यहां थोक व्यापारी फल लाते है। इसके बाद खुदरा दुकानदारों के हाथे फल बेचते है। कहा जाता है कि जब गर्मी पड़ती है तो फल की मांग में उफान रहती है।
शहर के सरैयागंज, कम्पनीबाग, अखाड़ाघाट, कचहरी रोड, जीरोमाईल, बैरिया, भगवानपुर, हाथी चौक, जेल चौक आदि जगहों पर फल की बिक्री हो रही है।
थोक में फल की बिक्री अखाड़ाघाट, गोला एवं कचहरी रोड में होती है। फल व्यापारी विनोद साह ने बताया कि जुलाई माह में बिक्री अच्छी थी। लेकिन अभी बरसात होने के कारण बिक्री कमजोर है।
Be First to Comment