विश्व रक्तदान दिवस के मौके रविवार को राजधानी पटना में मारवाड़ी युवा मंच और महावीर कैंसर संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर पहुंचे पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा सांसद रामकृपाल यादव ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। बीजेपी सांसद ने इस मौके पर रक्तदान की महत्ता का जिक्र करते हुए बताया कि यह पहल किसी के लिए जीवनरक्षक साबित हो सकती है।
भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि थैलसीमिया जैसे रोगों के मरीजों को एक नियमित अंतराल पर रक्त की जरूरत होती है। ऐसे में यह उनके लिए रामबाण साबित हो सकता है। इसकी उपयोगिता का जिक्र करते हुए भाजपा सासंद ने लोगो से अधिक संख्या में आगे आकर रक्तदान करने की अपील की।
संवाददाता- रंजीत कुमार, पटना
Be First to Comment