कोरोना की दूसरी लहर की रोकने के लिए नीतीश सरकार कोई भी असर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक और बार कैबिनेट मीटिंग की है. इस मीटिंग में उन्होंने एक बार फिर से कई बड़े निर्णय लिए हैं।
नीतीश सरकार गांवों में संविदा पर डॉक्टरों की नियुक्ति करेगी। इसके लिए 2580 पदों के सृजन की मंजूरी राज्य कैबिनेट ने दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 13 प्रस्तावों पर मंजूरी मिली। यह नियुक्ति राज्य के सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों से नव उत्तीर्ण एमबीबीएस अभ्यर्थियों के लिए होगी। इन अभ्यर्थियों के लिए नियुक्त होना अनिवार्य होगा। इन्हें प्रतिमाह 65 हजार मानदेय मिलेगा।
कैबिनेट मीटिंग में सरकार द्वारा लिए गए फैसले:
राज्य सरकार ने राज्य में कोविड टीकाकरण के लिए 1000 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए है.
सरकार गांव-गांव में MBBS डॉक्टरों की तैनाती करेगी. इसके लिए 2580 सीट सृजित की गई है.
सरकार सविंदा पर डॉक्टर्स की भर्ती को बहाल करेगी.
सरकार ने गरीबों को मुफ्त अनाज के लिए 117 करोड़ की राशि को मंजूरी दे दी है। इससे 8.71 करोड़ लोगों को मिलेगा अनाज।
ग्रामीण क्षेत्र में एंबुलेंस की सेवा को लेकर हर प्रखंड में दो दो एंबुलेंस की खरीदारी की जाएगी। इसके लिए सरकार अधिकतम दो-दो लाख की सब्सिडी दे देगी।
सरकार ने शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 1716 करोड़ रुपये कर दिए है।
सरकार ने बिहार नगर कल्याण एवं निबंधन संवर्ग नियमावली 2021 को मंजूरी दे दी है।
बिहार नगरपालिका नगर योजना पर्यवेक्षक संवर्ग नियमावली 2021 की भी मंजूरी मिल गई है।
बिहार नगरपालिका राजस्व एवं लेखा संवर्ग नियमावली 2021 की भी मिल गई है मंजूरी।
बिहार लोक स्वच्छता एवं अपविष्ठ प्रबंधन संवर्ग नियमावली 2021 को स्वीकृति दे दी गई है ।
Be First to Comment