Press "Enter" to skip to content

पटना: कदमकुआं के होटल अप्सरा से उठने लगी लपटें, ग्राउंड फ्लोर पर चल रही थी रिंग सेरेमनी की तैयारी

राजधानी पटना के कदमकुआं इलाके में स्थित होटल अप्सरा में रविवार की दोपहर आग लग गई। यह एक आवासीय होटल है। अचानक से होटल के 5वें फ्लोर पर आग लग गई। इस कारण होटल में मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। अंदर रहे लोग सब कुछ छोड़कर बाहर रोड पर निकल आए। पास-पड़ोस में भी जबरदस्त हड़कंप मच गया। जिस वक्त होटल में आग लगी, उसी दरम्यान ग्राउंड फ्लोर पर रिंग सेरेमनी की तैयारियों में लोग जुटे हुए थे। सेरेमनी में शामिल होने के लिए काफी सारे लोग होटल पहुंच चुके थे।

होटल मालिक की बेटी की थी रिंग सेरेमनी

रिंग सेरेमनी किसी और की नहीं, बल्कि होटल के मालिक मनोज कुमार गुप्ता की बेटी है। इस कारण वहां के अधिकांश स्टाफ उसी की तैयारियों में जुटे थे। दूसरी तरफ होटल के अंदर और बाहर की दीवारों को रंगने का भी काम चल रहा है। इसी बीच बाहरी दीवार को रंग रहे एक मजदूरी की नजर होटल के 5वें फ्लोर से निकल रहे तेज धुएं पर पड़ी। बगैर देरी किए मजदूर ने होटल मैनेजमेंट को खबर किया। इसके बाद तो वहां खलबली मच गई।

होटल के अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया

जल्दी से होटल के अंदर मौजूद सारे लोगों को बाहर निकाला गया। फिर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। मौके पर लोदीपुर और कंकड़बाग फायर स्टेशन से दो बड़ी और एक छोटी यूनिट के साथ ही हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म को मंगाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने अपना ऑपरेशन स्टार्ट किया। दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की।

शॉर्ट सर्किट बताई गई जगह

आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे से अधिक का वक्त लगा। जो जानकारी दी गई है, उसके मुताबिक 5वें फ्लोर पर कुल 4 कमरे हैं। कारोना काल की वजह से उस फ्लोर पर सारे कमरे खाली थे। कोई बुकिंग नहीं थी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *