राजधानी पटना में दानापुर से इस वक़्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां RPS मोड़ के पास एक अपार्टमेंट में आग लगने से एक मां-बेटे की झुलसकर मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि फ्लैट के अंदर 2 सिलेंडर ब्लास्ट हुए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने फ्लैट के रूम का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ताला टूट नहीं पाया।
इसके बाद लोगों ने फायर ऑफिस में इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दानापुर AIIMS सहित आसपास के फायर ऑफिस की आधा दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिसकी घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
लेकिन इस सब के बीच आग में झुलसे मां-बेटे की हालत इतनी नाजुक थी कि दोनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों की पहचान बबन शर्मा की बेटी प्रियंका (35 साल) और नाती (12 साल) के रूप में हुई है।
उधर, दानापुर के फायर ऑफिसर इंद्रजीत कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना के बाद तेज धुंए से बबन शर्मा की बेटी और नाती के बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई है।2 सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है और घर में रखी गई लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
लाखों की संपत्ति जलकर खाक
बबन शर्मा ने बताया कि फ्लैट में रह रही उनकी बेटी और नाती बुरी तरह झुलस गया। उन्हें नजदीक के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई है सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग की लपटें तेजी से बढ़ी है। घर में रखी गई लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। वहीं, दानापुर थाना प्रभारी अजीत कुमार साह ने बताया कि अगलगी की घटना कैसे हुई, फिलहाल इस मामले में अभी कोई बताने की स्थिति में नहीं है।
Be First to Comment