होली के बाद बिहार से लौटने वाली ट्रेनों में सीटें मिलना हमेशा मुश्किल रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। शायद इसकी वजह कोरोनावायरस हो सकता है। कोरोना संक्रमण और देश के कई हिस्सों में लॉक डाउन की वजह से ढेर सारे बिहारी इस बार घर ही नहीं आए हैं। जो बिहारी होली मनाने के लिए बिहार आए हैं, उन्हें अपने नौकरी वाले ठिकाने पर लौटने में बहुत दिक्कत नहीं होगी। बिहार से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों में सीटें अभी खाली हैं।
मुंबई जाने के लिए हर रोज सीटें उपलब्ध
मुंबई जाने के लिए तो बुधवार यानी 31 मार्च की टिकट भी मिल सकती है। मुंबई जाने के लिए पटना जंक्शन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 03259 स्पेशल में एसी टू टियर और थ्री टियर की सीटें खाली हैं। इसी तरह पटना जंक्शन- बांद्रा टर्मिनल 09272 सुपरफास्ट स्पेशल में एसी कोच की सीटें बुधवार के लिए भी खाली है। पटना जंक्शन- बांद्रा टर्मिनल 09272 सुपरफास्ट में बुधवार के लिए भी सीट खाली है। रक्सौल -लोकमान्य तिलक टर्मिनल 02545 स्पेशल में द्वितीय श्रेणी साधारण दर्जे की सीटें भी खाली हैं। इसी तरह सहरसा- बांद्रा टर्मिनल 02914 स्पेशल में एसी कोच की सीटें 8 अप्रैल को खाली हैं।
दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का जाने हाल
दिल्ली जाने के लिए राजगीर -नई दिल्ली 03391 स्पेशल में एसी कोच की सीटें लगातार खाली हैं। अगरतला- नई दिल्ली एसी स्पेशल 02501 में एसी श्रेणी की सीटें 7 अप्रैल को खाली हैं। इसी तरह राजेंद्र नगर- नई दिल्ली 02309 एसी स्पेशल में सीट 31 मार्च की तारीख में भी उपलब्ध है। कोलकाता जाने के लिए 02306 स्पेशल में 3 अप्रैल की तारीख में कई सीटें खाली हैं। इसी तरह 6 अप्रैल की तारीख में 02316 में और 02214 में 2 अप्रैल की तारीख में सीटें खाली हैं। पटना- हावड़ा जनशताब्दी 02024 स्पेशल में 6 अप्रैल की तारीख में कई सीटें खाली हैं।
Be First to Comment