Press "Enter" to skip to content

Gold Rate: भारत बंद के साथ लुढ़का सोना, 12000 रुपए सस्ता बिक रहा गोल्ड, जानें आज का भाव

नई दिल्ली। 26 मार्च, को हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन सोने की कीमत में फिर से बड़ी गिरावट आई। शुक्रवार को सोने के भाव 0.36 फीसदी तक गिर गया। सोने की कीमत लुढ़ककर 44532 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। इस गिरावट के साथ सोना अपने उच्चतम स्तर से 11688 रुपए सस्ता हो गया। होली और वेडिंग सीजन से पहले सोने के दाम में भारी गिरावट आई। सोने के साथ-साथ चांदी के भाव मामूली तेजी के साथ 64750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

सोने की कीमत में गिरावट
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत में भारी गिरावट आई। शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने की वायदा भाव में भारी गिरावट आई। अप्रैल डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में 0.36 फीसदी की गिरावट आई और 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 44532 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं जून डिलीवरी वाले सोने की कीमत 128 रुपए गिरकर 44984 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं अगस्त डिलीवरी वाले सोने का भाव 45334 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।

24 कैरेट से लेकर 18 कैरेट तक के सोने का भाव
सोने की कीमत में आज फिर से गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने चांदी के रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 44710 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 44531 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 40954 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि 18 कैरेट वाले सोना का भाव 33533 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

1860 रुपए गिर चुका है सोना
अगर सिर्फ इस महीने की बात करें तो वेडिंग सीजन होने के बावजूद सोना मार्च महीने में 1860 रुपए तक गिर चुका है। वहीं चांदी के भाव मार्च महीने 2021 में 4809 रुपए प्रति किलोग्राम तक सस्ता हो चुका है। आपको बता दें कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर देशभर के 14 सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव के औसत मूल्य को प्रकाशित किया जाता है।

11688 रुपए गिर चुका है सोना
आपको बता दें कि सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 11688 रुपए तक गिर चुका है। 7 अगस्त 2020 को सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस कीमत की तुलना करें तो सोना इस भाव से 11688 रुपए तक लुढ़क चुका है।

25 मार्च को सोने का हाल
गुरुवार को सोने की कीमत (Gold price) में फिर से गिरावट आई। आपको बता दें कि सोने के लिए साल 2021 अब तक कुछ खास नहीं रहा है। MCX पर अप्रैल डिलीवरी वाले सोना के वायदा भाव में 65 रुपए गिर गया। बाजार खुलते ही सोने के वायदा भाव में 32 रुपए की तेजी आई, लेकिन 11 बजे यह 15 रुपये की गिरावट के साथ 44845 रुपए पर ट्रेंड कर रहा था। 25 मार्च को सोना 0.15 फीसदी गिरकर 44792 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं जून डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में 9 रुपए की गिरावट के साथ 45267 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।

आगे कैसा रहेगा सोना का हाल
सोने की कीमत को लेकर आपने मन में अगर सवाल है कि सोना आन वाले दिनों में और सस्ता होगा या सोने के भाव में तेजी आएगी तो आपको बता दें कि टॉप ग्लोबल वेल्थ मैनेजर क्रेडिट सुइस के मुताबिक अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड में तेजी आन के साथ-साथ डॉलर में आई मजबूती के कारण सोने को बल मिला है। वहीं कोरोना के बाद इकोनॉमिक ग्रोथ में लौट रही तेजी के कारण निवेशकों का आकर्षण बिटकॉइन और शेयर बाजार की ओर बढ़ रहा है, जिसके कारण सोने में बिकवाली बढ़ रही है।

1 जून से बदल जाएगा सोना खरीदने का नियम
आपको बता दें कि 1 जून से सोना खरीदने के नियमों में बदलाव होने जा रहा ह। सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम (Gold monetization scheme) में बड़ा बदलाव करने जा रही है। वहीं 1 जून से बिना हॉलमार्क के सोना खरीदना और बेचना गैरकानूनी होगी। बीआईएस ने नोटिफिकेशन जारी कर सभी ज्वैलर्स को रजिस्ट्रेशन करवाने को कहा है।

Input: One India

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *