SAMASTIPUR : देश में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानू’न के विरो’ध में किसानों का आंदो’लन जारी है. इस बीच बिहार के समस्तीपुर जिले से सोमवार ऐसी खबर सामने आई जिसने सबको है’रान कर दिया. दरअसल, जिले के मुक्तापुर में गोभी की फसल का उचि’त दा’म नहीं मिलने से नाराज किसान से कई बीघा में लगे गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे न’ष्ट कर दिया.
किसान की मानें तो गोभी की खेती में चार हजार रुपए प्रति कट्ठा का ख’र्च आता है. लेकिन मंडी में गोभी एक रुपए किलो भी नहीं बि’कती. इस बात से ना’राज किसान ने अपनी तैयार फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे न’ष्ट कर दिया. फसल पर ट्रैक्टर च’लाने के बाद पी’ड़ित किसान ने बताया कि पहले तो गोभी को मजदूर से क’टवाना पड़ता है, फिर अपने खर्च से बोरा देकर उसे पैक करवाना होता है. पैकिंग के बाद ठेला या किसी अन्य गाड़ी की म’दद से उसे मंडी पहुंचाना पड़ता है.
लेकिन मंडी में दुकानदार एक रुपए प्रति किलो भी गोभी की फसल खरी’दने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में मजबू’रन उसे अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाना पड़ा है. वहीं, पी’ड़ित किसान ने कहा कि यह दूसरी बार उसकी फसल बर्बा’द हुई है. इससे पहले भी उसकी फसल को कोई खरी’दने वाला नहीं था. ऐसे में अबकी बार वह अपनी जमीन पर गेहूं की बु’आई करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से एक रुपया ला’भ नहीं मिल रहा है. इससे पहले उनका काफी गेहूं भी ख’राब हो गया था. इसके बाद सरकार की तरफ से केवल एक हजार 90 रुपए का मुआ’वजा मिला था.
Be First to Comment