Press "Enter" to skip to content

#MUZAFFARPUR : सेंट्रल बैंक का 16 लाख रूपए लेकर फरा’र हुआ सीएससी संचालक पटना से गिर’फ्तार

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : मुजफ्फरपुर जिला पुलिस ने कांटी थाने के शुभंकरपुर स्थित बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस प्वाइंट (ग्राहक सेवा केंद्र) में हुए 16 लाख रुपये के ग’बन के आरो’पी को पटना से गिर’फ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवानपुर स्थित एसएसपीएल कंपनी सेंट्रल बैंक का बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस प्वाइंट (ग्राहक सेवा केंद्र) संचालित करती है. काँटी के शुभंकरपुर में बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस प्वाइंट (ग्राहक सेवा केंद्र) के संचालन के लिए समस्तीपुर के बंगरा थाने के रहिमाबाद निवासी कुंदन कुमार को लाइ’सेंस दिया गया था.

अगस्त माह से पहले कुछ माह से कुंदन ग्राहकों के पैसे खाते में जमा नहीं कर रहा था. लगभग 125 ग्राहकों को पैसे प्राप्ति की रसीद दी थी , लेकिन उनके खातों में रुपये नहीं डाले थे. इस बात की भ’नक लगते ही एसएसपीएल के जिला समन्वयक ने जां’च पड़ताल करते हुए 7 अगस्त को कांटी थाने में कुंदन के खि’लाफ 16 लाख रुपये ग’बन करने के सम्बन्ध में प्राथ’मिकी द’र्ज कराई थी. प्राथ’मिकी द’र्ज होने के बाद से कुंदन फ’रार था.

जिसे पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी इमरान मसूद के दिशा-निर्दे’श पर गठित पुलिस टीम ने मानवीय श्रो’तों और तक’नीकी माध्यम से सूचना एक’त्रित करते हुए पटना के आलमगंज थाना पुलिस के सह’योग से पटना गुरुद्वारा के समीप से गिर’फ्तार करने में सफ’लता हा’सिल की है. इस बाबत पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी इमरान मसूद ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया की गिर’फ्तार आरो’पित से पू’छताछ की जा रही है.


बता दें की समस्तीपुर के बंगरा थाने के रहिमाबाद निवासी रघुनाथ शर्मा का पुत्र कुंदन कांटी थाने के फतेहपुर में रहकर करीब ढाई साल से शुभंकरपुर स्थित बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंस प्वाइंट का संचालन कर रहा था. जानकारी हो की सीएससी संचालक द्वारा पैसे गब’न कर फ’रार होने की जानकारी मिलने पर गुस्साए ग्राहकों ने बुधवार 2 सितम्बर को सेंट्रल बैंक के दामोदरपुर ब्रांच में ज’मकर हंगा’मा किया था. कांटी पुलिस के पहुंचने और रुपये जल्द मिलने के आश्वा’सन पर ग्राहक शां’त हुएथे. बिजनेस कॉरेस्पोंडेंस प्वाइंट का संचालन करने वाली कंपनी एसएसपीएल ने अगले 90 दिनों में ग्राहकों के अकाउंट में उनके रुपये भेजने का आ’श्वासन दिया था.

Share This Article
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliceMore posts in Police »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *