Press "Enter" to skip to content

समस्याओं को शीघ्र दूर करें

साहेबपुरकमाल में जन संवाद सह विकास योजना की समीक्षा बैठक हुई. इसमें डीएम तुषार सिंगला ने जिला एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और योजना से जुड़ी सभी समस्या का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

प्रखंड सभागार में करीब ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद डीएम ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में समान और बेहतर विकास हो इसीलिए सभी मुखिया एवं बीस सूत्री सदस्यों से सुझाव लाया गया और संबंधित विभाग को इसपर त्वरित कार्रवाई के लिए कहा गया.

उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास की योजनाओं का अनुश्रवण भी किया गया और जिस क्षेत्र में विकास कार्य में खामियां पाई गई वहां संबंधित विभाग के अधिकारी को उसका निदान करने को कहा गया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया. 

डीएम ने समस्या का शीघ्र समाधान के लिए अधिकारियों को कहा. बैठक से पूर्व डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पूर्ण कर लेने लाभुकों आवास की सांकेतिक चाबी आवास योजना का चयनित लाभुकों को स्वीकृति पत्र की प्रति, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से भूमिहीन गरीब परिवारों को वासगीत का पर्चा बितरण,मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बितरण, स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया.

बैठक में बलिया एसडीओ रोहित कुमार, बीडीओ रवि सिन्हा, प्रखंड प्रमुख अनिता राय, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील, एसएचओ राजीव रंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *