नगर निगम ने शहर में आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है. निगम ने पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त पशु कल्याण संगठनों के चयन के लिए ऑनलाइन प्रस्ताव आमंत्रित किये हैं.

इसके माध्यम से मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के भीतर आवारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इस कार्यक्रम में चयनित एजेंसी को आवारा कुत्तों का कृमिनाशक, बंध्याकरण और रेबीज से बचाव के लिए टीकाकरण करना होगा.


इसके साथ ही, उन्हें नियमों के अनुसार कुत्तों की पहचान के लिए टोकन/नायलॉन कॉलर प्रदान करने और रिकॉर्ड रखने का कार्य भी करना होगा. नगर निगम का मुख्य उद्देश्य मुजफ्फरपुर में आवारा कुत्तों की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करना और रेबीज का उन्मूलन करना है.


प्रकाशित निविदा बोली जमा करने की प्रारंभिक और अंतिम तिथि 17 मई है. बोली से पूर्व इसमें शामिल होने वाली एजेंसियों के साथ 22 मई को मीटिंग होगी. वहीं, तकनीकी बोलियां खोलने की तिथि 31 मई निर्धारित की गयी है.


निविदा दस्तावेज़ और अन्य जानकारी वेबसाइट https://eproc2.bihar.gov.in और www.mymmc.org पर उपलब्ध हैं. शहरी क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक काफी ज्यादा है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग इसके शिकार हो रहे हैं.


अब तक कई मासूम व बुजुर्गों की जान जा चुकी है. लंबे समय से एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन, आज तक निगम प्रशासन को इसमें सफलता नहीं मिल रही है.
Be First to Comment