जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर रात के समय सरयू-यमुना एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री गिरकर जख्मी हो गयी. रविवार रात 7.45 बजे के करीब घटना हुई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थीं, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वे प्लेटफार्म गिर गयी. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी.


तत्काल स्टेशन पर मौजूद अन्य यात्रियों और आरपीएफ व जीआरपी ने मिलकर महिला को उठा कर सुरक्षित जगह बैठाया. तत्काल मौके पर स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह व रेल कर्मी पहुंचे. इस घटना में महिला बाल-बाल बच गयी. उन्हें मामूली चोटें आयी.


महिला ने बताया कि उसे गाड़ी 15211 जननायक एक्सप्रेस से अमृतसर जाना था. इसी दौरान डाउन गाड़ी 14650 अमृतसर जयनगर सरयू यमुना पहुंची. अमृतसर लिखा था, ऐसे में घबरा कर चलती ट्रेन में चढ़ने लगी, इसी क्रम में गिर कर जख्मी हो गयी. बाद में प्राथमिक उपचार किया गया.




Be First to Comment