Press "Enter" to skip to content

10वें स्थापना दिवस पर महाकाल सेवा दल ने किया पौधरोपण

मुजफ्फरपुर : महाकाल सेवा दल 10वां स्थापना दिवस 11 व 12 फरवरी को मना रहा है। जहां मंगलवार की सुबह सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में दल के पदाधिकारियों द्वारा फलदार वृक्ष लगाये गए। वहीं शाम में जलान औषधालय स्थित महाकाल सेवा दल कार्यालय में 100 जरूरतमंद बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया।

दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण और शिक्षा को बढ़ावा देना है। जीवन में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधों का होना आवश्यक है। साथ ही, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य निरंतर करते आ रहे हैं।

मौके पर बाबा गरीबनाथ धाम के महंत अभिषेक पाठक, दल के मुख्य संरक्षक अरविन्द सिंह, रमेश रत्नाकर, प्रवीण चौधरी, उज्ज्वल सहनी, प्रकाश चौहान, देव मिश्रा, नथुनी महतो, मिथलेश, शिवम, उमंग, दीपक, युवराज, माही रमेश, सीमा चंद्रवंशी, प्रियांशु सिंह, दुर्गा, गंगा, रौनक चौधरी आदि मौजूद थे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *