मुजफ्फरपुर के सरैयागंज स्थित जलान औषधालय कार्यालय में महाकाल सेवा दल के 10वें स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां यह बताया गया कि महाकाल सेवा दल का 10वां स्थापना दिवस 12 फरवरी को मनाया जाएगा।
जिसमें दो दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि 11 फरवरी को वृक्षारोपण तथा जरूरतमंद बच्चो बीच पठन पाठन सामग्री का वितरण किया जायेगा। वहीं 12 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके बाद रात्रि में बाबा गरीबनाथ का महाशृंगार महंत अभिषेक पाठक करेंगे।
इस दौरान दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने बताया की मानव के जीवन में 2 सबसे महत्वपूर्ण कार्य होते है एक रक्तदान और दूसरा कन्यादान। इसलिए महाकाल सेवा दल अपने 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी मार्च महीने में 11 जरूरतमंद कान्याओ का निःशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन करेंगे। जिसका पंजीकरण महाकाल सेवा दल कार्यालय में प्रारम्भ हो चूका है।
मोके पर दल के मुख्य संरक्षक अरविन्द सिंह, संरक्षक रमेश रत्नाकर, प्रवीण चौधरी, प्रकाश चौहान, उज्जवल सहनी, युवराज, दीपक, अभिनन्दन, आयुष, रितेश, रवि, तथा रौनक चौधरी मौजूद रहे।
Be First to Comment